ब्राम्हण हूं इसलिए कभी हो सकता है एनकाउंटर, विधायक ने वीडियो जारी कर का आरोप, बोले, बनारस, चंदौली या बलिया के.....

विधायक बोले, बनारस, चंदौली या बलिया के किसी माफिया को मेरी सीट से लड़ाने के लिए किया जा रहा है ऐसा



जनसंदेश न्यूज़
भदोही। ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने हत्या की आशंका जताते हुए एक वीडियो जारी किया है। उनका आरोप है कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है और पुलिस कभी भी उनका एनकाउंटर कर सकती है। दूसरी तरफ वीडियो जारी होते ही भदोही पुलिस ने इसका खंडन किया। 


इस संबंध में एपी रामबदन सिंह ने भी एक वीडियो जारी किया और कहा कि विधायक विजय मिश्र ने असत्य तथ्यों को आधार बनाकर अपने आपराधिक कृत्यों से ध्यान भटकाने के लिए वीडियो बनाया है। बताया कि उनके खिलाफ 73 मुकदमें दर्ज हैं। उनकी सुरक्षा के लिए गनर दिया गया है। उन्होंने विधायक के इस वीडियो को जनता में भ्रम फैलाने के लिए बनाया गया वीडियो बताया है।


जारी वीडियो में विधायक का आरोप है कि मेरी पत्नी रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वो ब्राह्मण होकर चार बार से विधायक हैं। 
वीडियो में उन्होंने कहा कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है ताकि बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके। बलिया के किसी बेटे को चुनाव लड़ने की बात भी कर रहे हैं, इसीलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार