बोलेरो की टक्कर से घायल पेंटर की मौत, चंदौली का निवासी युवक मीरजापुर में करता था पेटिंग का काम 



जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के धनसिरियां पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों को गंभीर चोट पहुंची थी। जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई। 


ज्ञात हो कि दोनों व्यक्ति चन्दौली जनपद से मिर्जापुर जनपद के सोनवर्षा बाजार में पेंटिग का काम करते थे और किसी काम से नदिहार बाजार गए थे और काम पूरा करने के बाद रात लगभग 10 बजे सोनवर्षा के लिए लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन लोगों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई थी। इस बीच इलाज के बाद आदित्य कुमार 45 की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार