भरभरा कर गिरा कच्चा मकान गिरा, चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत
जनसंदेश न्यूज़
रौनापार/आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के मसूरिया पुर गांव में झिनक राम पुत्र दुख्खू उम्र लगभग 60 वर्ष व उनकी पत्नी कलावती देवी रात में अपने घर में सोए हुए थे, अचानक कच्ची मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे दबकर पति पत्नी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि रात 2 बजे के करीब आवाज आने पर हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि झिनक राम की मिट्टी की दीवार गिर गई है, जिसमें दोनों लोग दबे हुए हैं, दोनों को बाहर निकाला गया तो पति पत्नी दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी, ग्रामीणों ने बताया कि मकान के इर्द-गिर्द पानी लगा हुआ है जिसके कारण पानी के दबाव से मिट्टी की दीवार गिर गई, झिनक के दो लड़के रमेश व महेश मुंबई में रहकर मजदूरी करते हैं, दोनों की शादी हो चुकी है दोनों अपना परिवार लेकर साथ में रहते हैं, घर पर पति पत्नी अकेले ही रहते थे ।