भाई के साथ बेटी के लिए दवा लेकर लौट रहे पिता की बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, पिता की मौत, चाचा-भतीजी गंभीर
जनसंदेश न्यूज
नंदगंज/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के देवकली ब्लाक मोड़ के पास सोमवार की रात्रि अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक पर सवार मासूम बच्ची सहित पिता-चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा के बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। आनन-फानन में लोगों ने घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य के केंद्र पर भेजवाया। जहां रास्तें में ही पिता ने दम तोड़ दिया और बच्ची एवं चाचा का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
सैदपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा तरांव निवासी 6 वर्षीय अंकिता की रात में तबीयत खराब हो जाने पर पिता शशिकांत (35), चाचा रामलाल राम (50) मोटरसाइकिल द्वारा दवा लेकर पियरी से घर लौट रहे थे। देवकली ब्लाक गेट के सामने किसी अज्ञात वाहन से टकरा जाने से मोटरसाइकिल पलट गई। जिससे तीनों को गंभीर चोटें रूप से चोटील हो गए।
घायलों को उपचार हेतु सैदपुर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि शशिकांत की रास्ते में ही मौत हो गई। तथा गंभीर रूप से घायल रामलाल को वाराणसी रेफर कर दिया। मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। नंदगंज पुलिस मृतक की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।