भाजपा विधायक ने शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को दी आर्थिक मदद



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। क्षेत्र के चनहटा गांव निवासी शहीद इंस्पेक्टर अजय सिंह की तेरही पर शुक्रवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और अजय सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। विधायक ने कर्मठ व ईमानदारी के प्रतिमूर्ति रहे अजय सिंह द्वारा पुलिस महकमे को दी गई सेवाओं को अतुलनीय बताया और परिजनों को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख रुपये आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गुजारिश की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त जो भी सरकारी व गैर सरकारी मदद होगी परिजनों को मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। 



टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें अफसर: सुशील
धीना। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी सिचांई विभाग के कार्यालय पर अधिकारियों से मिलकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा किया। वही सैयदराजा विधानसभा के पम्प कैनालो को अनुरक्षण मद में प्राप्त धन से ठीक कराकर किसानों को टेल तक पानी पहुंचाने व अदसड, चारी पम्प परियोजना को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। किसानों की समस्याओं को देखते हुए गुरैनी पम्प कैनाल के कटान को बचाने के लिए अगले वित्तीय साल में कार्य शुरू हो जाएगा। चन्द्रप्रभा प्रखंड के लेफ्ट कर्मनाशा के सीसी लाइनिंग के कार्य के साथ नरायनपुर परियोजना पर भी जल्द ही कार्य शुरू होगा।किसानों की समस्या को दूर करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अभियंता सोन श्यामसुंदर, मुख्य अभियंता नलकूप महेश कुमार पांडेय, एसएसओ सोन विजय कुमार, अधीक्षण अभियंता नलकूप एके गौर, एसएन शर्मा, राजेन्द्र कुमार, मनोज सिंह, प्रकाश चन्द्र, प्रदीप आदि अधिकारी रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार