भाजपा नेता के परिजनों पर जानलेवा हमले में लीपापोती करने वाले चौकी प्रभारी व मुख्य आरक्षी को एसपी ने किया लाइन हाजिर
जनसंदेश न्यूज़
बिल्थरारोड/बलिया। एसपी देवेन्द्रनाथ ने चौकी प्रभारी सीयर देवेन्द्रनाथ दूबे व मुख्य आरक्षी चन्द्रदीप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा नेता पंकज कुमार मोदी ने अपने व अपने पिता व भाई के ऊपर एक सम्प्रदाय विशेष के लगभग 3 दर्जन लोगों द्वारा आकरण जानलेवा हमला किये जाने के मामले मुख्यमंत्री सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा था।
पुलिस प्रशासन पर मामले में लीपापोती करने की नियत से एफआईआर की जगह एनसीआर दर्ज करने का आरोप लगाया था। इसमें बीते शनिवार को एसपी देवेन्द्रनाथ बिल्थरारोड पहुंचकर मामले का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल करते हुए सीसी टीवी फुटेज को देखकर घटना की हकीकत जाना था। ऐसा माना जा रहा है कि घटना को सच मानते हुए एसपी द्वारा यह कार्यवाही की गयी है।
मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
बिल्थरारोड। 29 जुलाई को बिल्थरारोड नगर के भाजपा नेता पंकज कुमार मोदी, उनके पिता व भाई पर अकारण एक सम्प्रदाय विशेष के लगभग 3 दर्जन की संख्या में एकजुट होकर किये गये जानलेवा हमले में नामजद अभियुक्त भोला पुत्र मनौवर अली, नजीर व वजीर पुत्रगण भोला, सादिक पुत्र सलामत को चौकी प्रभारी सीयर देवेन्द्रनाथ दूबे ने बिल्थरारोड नगर के रोडवेज से सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया है। इस गिरफ्तारी में चौकी इंचार्ज के अलावे आरक्षी अंकूर वर्मा, चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रकाश यादव शामिल रहे।