बेटी की शादी के लिए रिश्ते की बात करने जा रहे पिता ने पैदल ही नदी पार करने ठानी, डूबने से मौत
जनसंदेश न्यूज़
दिलदारनगर/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के कर्मनाशा नदी में डूबने से जमानियां क्षेत्र के लहुवार गांव निवासी एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों एवं गोतोखारो के मदद से शव को खोजने में जुट गई।
जमानियां थाना क्षेत्र के लहुवार निवासी अवधेश राय शास्त्री मंगलवार को अपनी बेटी के विवाह के लिए रिश्ते की बात करने बिहार प्रांत के बक्सर जिलें के बढ़ारी गांव जा रहें थे। वहां उनकी बहन का ससुराल है। कर्मनाशा नदी में पानी बढ़ जाने को लेकर एक हफ्ते से नांव नहीं चल रही थी। लेकिन पिता को बेटी की रिश्ते की बात ज्यादा जरूरी लगी। वह पैदल ही नदी को पार करने का फैसला कर लिए।
उन्होंने जैसे ही नदी को पैदल पार करना शुरू किया कि वह अचानक गहरे पानी में चले गए। जब उनको एहसास हुआ कि हम नहीं बचेंगे तो तेज आवाज में जान बचाने के लिए शोर मचाने लगे। उसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों की नजर पड़ी। लेकिन वह पूरी तरह डूब चुके थे। कहीं उनका नदी में पता नहीं चला। इसकी सूचना कुछ लोगों ने पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखारो की मदद से शव खोजने का काफी प्रयास किया । घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी पहुंच गए। वह दहाड़े मारकार रोने बिलखने लगे।