बंद कमरे से आ रही थी दुर्गंध, कमरा खोल कर देखा तो पैरों तले खिसकी जमीन, तीन दिन से.......

कमरे के अंदर तीन दिन से मृत पड़ा था युवक

जनसंदेश न्यूज
मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र के मगरहां गांव में गुरुवार की सुबह बंद कमरे में अकेले सोये 76 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। कमरे से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने चूहा मरने की आशंका ब्यक्त कर रहे थे। जिसके बाद ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़ कर देखा तो अन्दर वृद्ध मृत पड़ा था। 
ग्रामीणों के अनुसार लगभग तीन दिन पहले वृद्ध की मौत हुई होगी। वृद्ध को कोई संतान नहीं है। जिसके बाद पड़ोसियों ने दाह संस्कार किया। बताया जाता है कि चुनार कोतवाली अंतर्गत मगरहा गांव  में बंद कमरे में विजय सिंह उम्र 76 साल मृत मिले। 3 दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई थी, दरवाजा अंदर से बंद था। बंद कमरे से दुर्गंध आने पर अगल-बगल के लोग सोचे चूहा मरा पड़ा है। जब उनके दरवाजे के तरफ दुर्गंध का पता चला तो लोगों ने दरवाजा तोड़ा देखा तो कमरे के अंदर विजय सिंह मृत पड़े थे और शरीर से काफी दुर्गंध आ रही थी। विजय की शादी नहीं हुई थी, अकेले थे अन्य कोई परिवार में नहीं था। पड़ोसियों ने उनकी डेड बॉडी का अंतिम संस्कार के लिए ले गए।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार