बनारस में बढ़ता कोरोना का कहर, आज चार मरीजों की मौत, मिले 139 केस, अगस्त के तीन दिनों में ही 465 मरीज
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जनपद में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। सोमवार को सुबह कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई, जबकि 139 नए मरीज मिले हैं।
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि बीएचयू से मिली सैंपल की रिपोर्ट में सुबह 55 के बाद शाम को 84 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब तक कुल 3232 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस 1786 हैं।
आपको बता दें कि अगस्त के महीने केवल तीन दिन में ही 465 मरीज मिल चुके हैं। इसमें 1 अगस्त को 182, दो अगस्त को 144 और तीन अगस्त 139 मरीज हैं। इन मरीजों में एसएसपी और सीएमओ ऑफिस में दो-दो, एडीजी जोनल ऑफिस में 11, महमूरगंज में चार और बड़ागांव में आठ महिलाएं शामिल थीं।
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि रविवार को एपेक्स हॉस्पिटल में भर्ती चौकाघाट निवासी पुरुष (55), दीनदयाल अस्पताल में भर्ती लहरतारा निवासी महिला (57) और बीएचयू सुपरस्पेशियलिटी कांप्लेक्स में भर्ती महमूरगंज की महिला (72) की मौत हुई।