बनारस में बदमाशों ने दिनदहाड़े तीन लोगों को मारी गोली, दो की मौत, एक ही हालत गंभीर, पूरे शहर में अलर्ट
मरने वालों में एक चंदौली व एक शिवपुर का निवासी
घटना के बाद पूरे शहर में अलर्ट, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना से आक्रोशित लोगों ने चौकाघाट पर सड़क किया जाम
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर में शुक्रवार दिनदहाड़े जैतपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकाघाट, काली मन्दिर के पास बदमाशों ने तीन लोगों को गोली मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और मृतकों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी तरफ दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। नाराज लोगों ने चौकाघाट के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना के मुताबिक शुक्रवार की सुबह 11 बजे जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट काली मंदिर के पास बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों की हत्या कर दी। सूत्रों की माने तो घटना में दीपक गौड़ अपराधियों के निशाने पर थे, लेकिन पास में अभिषेक सिंह प्रिंस और वाल्मीकि गौड़ के होने से उन्हें भी गोली लगी और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग दहशत में है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए ।
खजुरी निवासी हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस और दीपक गौड़ डीडीयू नगर अलीनगर के निवासी हैं। बताया गया कि वह किसी मामले में अपने अधिवक्ता से मिलने के लिए जा रहे थे कि रास्ते में अपराधियों की गोली का निशाना बन गए। तीन लोगों को गोली लगने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और हत्यारे मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद से ही पूरे क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई और हर चौकियों पर चेकिंग शुरू कर दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व पूछताछ के माध्यमों से घटनाक्रम की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार वाल्मीकि गौड़ स्थानीय ट्राली चालक है और घर के बाहर लगे नल से पानी पीने जा ही रहे थे कि बदमाशों की गोलियों का निशाना बन गए। वारदात के बाद परिजनों का रो रोकर जहां बुरा हाल हो गया, वहीं आक्रोशित लोगों ने मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।