बलिया में मिले रिकार्ड कोरोना मरीज, एक साथ 138 मरीज मिलने से हड़कंप, एक की मौत
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन के सारे इंतजाम धरे के धरे रह जा रहे है। गुरूवार को बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं एक मरीज की मौत हो गई है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक गुरूवार को जिले में कोरोना से एक और मौत हो गई है, जबकि कुल 138 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर जिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2755 हो गई है।
इसमें एक्टिव केस की संख्या 1154 है। 1575 लोगों को स्वस्थ घोषित किया जा चुका है। वहीं 26 लोगों की मौत हो चुकी है।