बलिया में 16 सेंटर पर होगी बीएड की परीक्षा, 4800 परीक्षार्थी होंगे शामिल, चलेंगे पब्लिक व निजी वाहन
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिले में नौ अगस्त यानी रविवार को बीएड परीक्षा होने जा रहा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि कुल 4800 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। पूरे जनपद में अलग-अलग कुल 16 सेंटर बनाए गए है। परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा में सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। परीक्षार्थियों के लिए मास्क व सेनेटाइजर के साथ आना अनिवार्य है। परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी।
डीएम ने चेताया कि नकल करते पकड़े जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इस बार परीक्षा का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है। इसके पूर्व बीते गुरुवार को बैठक में जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बीएड परीक्षा के मद्देनजर शनिवार व रविवार को पब्लिक/निजी ट्रांसपोर्ट (टेंपो, टैक्सी, ओला प्राइवेट व सरकारी बसें) चलाने की अनुमति प्रदान की। जिससे कि प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी एवं ड्यूटी करने वाले शिक्षक आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सके।
इन सेंटरों पर होगी परीक्षा
टाउन डिग्री कालेज, टाउन इंटर कालेज, कुंवर सिंह इंटर कालेज, कुंवर सिंह डिग्री कालेज, गुलाब देवी इंटर कालेज, गुलाब देवी डिग्री कालेज, टाउन पालीटेक्निक, राजकीय महिला पालीटेक्निक, जीआईजी, जीजीआईसी, सतीशचंद्र कालेज, केंद्रीय विद्यालय, सुखपुरा इंटर कालेज, विश्वविद्यालय कैंपस।