बहुअरा गांव में बेदखली का मामला गरमाया, पुस्तैनी बासिंदों के उत्पीड़न को लेकर सपा ने उठाई आवाज
सपाइयों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
सिंचाई विभाग ने भूमि को अपना बताकर ग्रामीणों को बेदखली हेतु दिया है नोटिस
जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी जिलाध्यक्ष विजय यादव, पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे, जिला महासचिव मो. सईद कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह यादव, सदर ब्लाक अध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में बाप-दादा से बसे बहुआरा गांव के गरीब जनता के साथ कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप बेदखली की कार्रवाई रोकने की मांग किया।
सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि बहुआरा गांव में सैकड़ों वर्षो से घर बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे लोगों को बीजेपी एमएलसी केदारनाथ सिंह की पहल पर सिंचाई विभाग अपना बताते हुए भूमि खाली करने की नोटिस भेजा है। उक्त जमीन पर दो दर्जन से अधिक प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास और पांच दर्जन शौचालय बना है।
बताया कि वह जमीन सरकारी है,तो उस जमीन पर इन गरीबों को आवास एवं शौचालय क्यों दिया गया, उसकी भी जांच होनी चाहिए। जबकि उस बस्ती में सरकारी आवास, शौचालय, सड़क, बिजली के कार्य हुए हैं। यदि इन गरीबों को वहां से उजाड़ना था तो इन गरीबों को सरकारी व्यवस्था क्यों दिया गया। इसलिए हम जिलाधिकारी से मांग करते हैं कि गरीबों को न उजाड़ा जाए। जबकि इस बस्ती में चमार, यादव, कुशवाहा, पटेल, विश्वकर्मा, बिंद, मुसलमान के साथ सभी जाति के लोग निवास करते हैं।
प्रदर्शन करने वालों में में मुख्य रूप से रमेश यादव, अनिल प्रधान,अमरजीत यादव, राजेश यादव, सुदामा, रेशमा, मुन्नी, श्रीदेवी, रमाशंकर, नईम, निर्मल, अशोक मौर्या, राजेंद्र, अभिषेक आदि लोग शामिल थे।