बदमाशों ने बैंक अधिकारी को अधमरा कर लूटे नगदी और चैन, मचा हड़कंप


जनसंदेश न्यूज 
खानपुर/गाजीपुर। योगी सरकार में तमाम कवायदों के बाद भी अपराधियों पर लगाम नहीं कस रही है। यहां तक कि अधिकारियों के साथ भी लूट की वारदात होने लगी है। क्षेत्र स्थित  सिधौना में मनबढ़ बदमाशों ने बैंक अधिकारी को मारपीट कर उनके पास रखे पैसा और चेन छीनकर भाग गए।
रिलायंस बैंकिंग फाइनेंस मैनेजर अशोक श्रीवास्तव अपने कार से मंगलवार की रात सिधौना से अमेहता की तरफ जा रहे थे। उसी समय पांच अपराधियों ने लूट की नियत से उनके कार पर हमला कर दिया। श्रीवास्तव को कार से खींचकर बदमाशों ने लाठी डंडों से मारकर उन्हें अधमरा कर दिया। बैकं अधिकारी के पास रखे सात हजार रुपये और सोने की चेन अंगूठी छीन कर फरार हो गए। 
थाना प्रभारी सिद्दीकी ने घायल मैनेजर को इलाज के लिए भेजकर सभी पांचों अपराधियों की सरगर्मी से तलाश में जगह जगह दबिश डाल रही है। सिधौना बाजार के इर्दगिर्द शाम ढलते ही अपराधियों और मनबढ़ शराबियों की वजह से आए दिन उनके छिनैती और मारपीट से महिलाएं और पुरुष शिकार हो रहे है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार