बारिश के कारण ढहा कच्चा मकान, दबकर वृध्दा की मौत, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज
इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। क्षेत्र के पटिहटा गांव में गुरुवार को रूक-रूक कर हो रही बरसात के कारण एक जर्जर कच्चा मकान गिर गया। जिससे उसके मलबे मे दबने से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।
दशमी ने बताया कि उसकी माँ मगरी देवी मेरे छोटे भाई के साथ इस मकान मे रह रही थी। वहीं गुरुवार को रूक-रूक हो रही बरसात के चलते शाम लगभग पांच बजे घर गिर गया और घर में बैठी वृद्ध की मौत हो गयी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर नायब तहसीलदार, चौंकी प्रभारी इमिलियाचट्टी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज उपाध्याय सहित क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंच कर परिजनो को सात्वंना दी और जिला पंचायत सदस्य ने परिजनो को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग किया है।