बाल रूप कान्हा ने मोहा हर किसी का मन, सार्थक सेवा फाउण्डेशन ने मनाया जन्माष्टमी का त्योहार
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन सार्थक सेवा फाउण्डेशन की महिलाओं ने उल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया। कान्हा के रूप में सजे बाल गोपाल हर किसी का मन मोह ले रहे थे। महिलाओं ने घर के बच्चों को कान्हा, राधा और गोपियों के वेश में सजा कर इस पर्व को मनाया।
मन मोह लेने वाले बाल कान्हा के करें दर्शन