अयोध्या में विराजे श्रीराम, सार्थक सेवा फाउण्डेशन की महिलाओं ने मनाया उत्सव


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राम मंदिर का शिलान्यास करते ही पूरे भारत में चहुंओर उल्लास का वातावरण छा गया। हर तरफ जय श्रीराम के लगते नारे ने एक फिर रामभक्तों के दिल में भक्ति का ज्वार जगा दिया। एक तरफ शिलान्यास तो दूसरी तरफ पूरे भारत में उत्सव जैसा माहौल, मानों ऐसा लग रहा था कि प्रभु श्रीराम एक बार फिर अपना वनवास पूरा कर अयोध्या नगरी में लौट आये हो। ऐसी पावन घड़ी पर सुबह से लेकर शाम से उल्लास छाया रहा। लोग आतिशबाजी कर व घर के पूजास्थानों पर दिये जलाकर प्रभु श्रीराम मंदिर के शिलान्यास की खुशियां मनाई। 



इसी कड़ी में सार्थक सेवा फाउण्डेशन की महिलाओं ने इस दिवस को त्योहार की तरह मनाया और अपने-अपने घरों को दिये की रोशनी से जगमग कर दिया। दिये की रोशनी से जगमाता घर ऐसा एहसास करा रहा था मानों घर में आज ही दिवाली हो। 
दिये जलाने वालों में आरती मेहरोत्रा, उषा गुप्ता, उमा गुप्ता, अमिता सिंह, पूनम पांडे, उर्मिला पाल, तारिका पाल, अर्चना जायसवाल, स्वाति जायसवाल, पारुल गुप्ता, प्रिया राजपूत, किरन गुप्ता रही। इस ऐतिहासिक लम्हे में सहभागिता निभाने के लिए पूजा गिरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 











Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार