अवैध बालू खनन पर की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार, पकड़ा डंप किया 50 ट्रैक्टर बालू
जनसंदेश न्यूज़
म्योरपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के खंता में रिहंद जलाशय के तटवर्ती इलाके से हो रहे बालू के अवैध खनन के मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम दुध्दी सुशील कुमार ने शनिवार को जांच के लिए नायब तहसीलदार को मौके पर भेजा। नायब तहसीलदार व थाने के एसआई मिट्ठू प्रसाद अपने पुलिस कर्मियों को साथ लेकर खंता पहुंच बालू के अवैध खनन की जांच किया।
जांच में कई जगहों पर दर्जनों ट्राली बालू डंप मिला तथा रिहंद जलाशय के तटीय क्षेत्र से अवैध खनन की पुष्टि हुई। नायब तहसीलदार ने बताया कि रिहंद जलाशय से बालू का खनन पाया गया है, खंता टोले में कई जगहों पर डंप लगभग 50 ट्रैक्टर बालू को सीज कर दिया गया है। सीज बालू को ग्राम प्रधान पति के सुपुर्दगी में दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सीज किये बालू की सूचना खनन विभाग को दे दिया गया है। कहा कि खनन में गांव के ही कुछ लोगों का नाम सामने आया है। जांच टीम में कानूनगो मु. आरिफ, लेखपाल सुरेंद्रनाथ पाठक, लेखपाल राधवेंद्र, कांस्टेबल भरत यादव शामिल रहे।