अराजक तत्वों ने तोड़ी शिव प्रतिमा, गांव में आक्रोश, पुलिस ने संभाला मोर्चा

आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का सीओ ने दिया आश्वासन

जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेखपुरा, कबीरूद्दीनपुर गांव में अराजमक तत्वों ने लगभग 15 वर्ष पहले बने शिव मंदिर में स्थापित शिव प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी होते ही आक्रोशित हो उठे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तनाव को देखते हुए मामले को सुलझाने का प्रयास किया और आरोपितयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। 
उक्त गांव में लगभग 15 वर्ष पहले शिव मंदिर का निर्माण स्थानीय ग्राम वासियों व ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया था। मंदिर के मुख्य द्वार पर लोहे का गेट लगा है। आस्था के मंदिर में श्रावण मास में काफी भीड़ होने की वजह से मंदिर का कपाट बंद नहीं किया जाता था, और न ही कोई स्थायी पुजारी रहता था। 



बीती रात को अज्ञात अराजक तत्वों ने मंदिर में प्रवेश कर भगवान शंकर की मूर्ति के पैर की उंगलियां, शिवलिंग तथा सर्प को क्षतिग्रस्त कर खंडित कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए तथा ग्रामीणों ने इसकी सूचना अतरौलिया थाना पुलिस को दिया। 
सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय, थाना अतरौलिया सब इंस्पेक्टर माखन सिंह व थाना प्रभारी कप्तानगंज मौके पर पहुंच गए तथा मंदिर  परिसर में भगवान शिव की मूर्ति का बारीकी से निरीक्षण किया। मंदिर के आसपास कोई मकान भी नहीं बना है तथा मंदिर ग्राम समाज की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा निर्मित कराया गया है। 
मंदिर परिसर में स्थाई रूप से कोई पुजारी नहीं रहता। जिसके कारण अराजक तत्वों द्वारा रात में शिव प्रतिमा को तोड़कर खंडित कर दिया गया। जिससे पूरे गाँव मे आक्रोश बढ़ गया। क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय ने ग्रामीणों तथा ग्राम प्रधान व सभ्रांत लोगों से बातचीत कर पूरे मामले को शांत करवाया। 



क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि जो भी मूर्ति खंडित करने में लिप्त मिलेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय, सब इंस्पेक्टर अतरौलिया माखन सिंह व थाना प्रभारी कप्तानगंज समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार