अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा भिड़ी बोलेरो, एक की दर्दनाक मौत
दुर्घटना में तीन हुए गंभीर रूप से घायल
जनसंदेश न्यूज़
मांडा/प्रयागराज। क्षेत्र के गरेथा गांव के पास बीती रात तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी खड़ी ट्रक में जा घुसी। जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के गरेथा गांव के समीप बीती रात ग्यारह बजे के आस-पास प्रयागराज की तरफ जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। जिसमें बभनी गांव निवासी शिव प्रताप यादव उर्फ भोला (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो चालक श्यामू यादव निवासी डांही, संग्राम सिंह व उमाकांत गंम्भीर रूप घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे दिघिया चौकी इंचार्ज नवीन कुमार सिंह दलबल के साथ तीनों घायलों को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। वहीं हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस की माने तो हादसे में क्षतिग्रस्त बोलेरो डिघिया चौकी एवं ट्रक को थाने भेज दिया गया है। वहीं उक्त मामले में चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, जिससे आवश्यक कार्यवाही की जा सके।