Amar Singh : मौत से पहले करोड़ों की सम्पत्ति RSS से जुड़ी संस्था को कर दिया था दान


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद अमर सिंह (Amar Singh) का शनिवार की देर शाम सिंगापुर (Singapore) के एक अस्पताल में निधन हो गया। भारतीय राजनीति में कभी मुलायम (Mulayam Singh Yadav) और अमर सिंह एक दूसरे के काफी करीब रहे, दोनों के दोस्ती की मिसालें दिये जाते थे, लेकिन समय ने करवट बदली और समाजवादी पार्टी (SP) की कमान युवा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के हाथों में आ गई। जिसके बाद अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी से किनारा कर लिया और धीरे-धीरे मुलायम सिंह यादव से भी उनकी दूरी बन गई। 
90 के दशक में भारतीय राजनीति अमर सिंह के ही इर्द-गिर्द घुमा करती थी। पिछले कुछ महीनों से अमर सिंह बीमार चल रहे थे, कुछ महीने पहले अमर सिंह ने एक वीडियो ट्वीट (Video Tweet) कर कहा था कि ‘टाइगर जिंदा है’। अमर सिंह ने तब कहा था कि वो जिंदा हैं और बीमारी से जूझ रहे हैं। 
अपने आखिरी दिनों में राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कई अच्छे और नेक काम किये। जिसके कारण वें अखबार की सुर्खियों में रहे। मौत से कुछ महीनों पहले अमर सिंह ने आजमगढ़ स्थित अपनी पैतृक संपत्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ी संस्था सेवा भारती संस्थान को दान कर दी थी। अमर सिंह ने अपने स्वर्गीय पिता की याद में उनकी संपत्ति सेवा भारती के नाम पर किया था। दान की गई संपत्ति की कीमत करीब 15 करोड़ बताई जा रही है।
बता दें कि अमर सिंह की पैदाइश आजमगढ़ में हुई है। उत्तर प्रदेश में एसपी के शासनकाल और मुलायम सिंह यादव के सीएम रहते उन्होंने आजमगढ़ के विकास के लिए बहुत काम किया। लेकिन, 2010 में सपा से निकाले जाने के बाद उन्होंने अलग पूर्वांचल राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर राष्ट्रीय लोक मंच नाम की एक पार्टी बनाई। इसको लेकर उन्होंने पद यात्रा भी की, लेकिन उनकी पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार