अलादीन: नाम तो सुना होगा में मौत की गहरी वादियों में गुम हो जाएंगे अलादीन और यास्मीन
जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। जैसा कि हम जानते हैं, सोनी सब के शो अलादीन: नाम तो सुना होगा में अलास्मीन की जिंदगी खत्म होने वाली है! सोनी सब पर सबसे खूबसूरत कपल्स में एक अलादीन (सिद्धार्थ निगम) और यास्मीन (अवनीत कौर) की शो में ददर्नाक मौत होगी। ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ दर्शकों को सदमे के झटके देने के लिए तैयार है क्योंकि आने वाले एपिसोड्स में टीवी की दुनिया की सबसे पसंदीदा और प्यारी जोड़ी में से एक, अलादीन और यास्मीन की मौत के सीन दर्शकों को देखने को मिलेंगे। अब तक अलादीन और यास्मीन ने कई क्रूर चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन इस बार उनका सामना दुनिया के सबसे शक्तिशाली जादूगर जफर (आमिर दलवी) से हैं, जो अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने के लिए अलादीन और यास्मीन को अपने साथ जहन्नुम (नरक) में जाने के लिए मजबूर करता है।
इस शो में बेहद शक्तिशाली जादूगर या ऐय्यार के रूप में उभरने के बाद जफर रहस्यमयी लाल संदूक को हासिल करने के अपने इरादों को जाहिर करता है। जफर अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने के लिए अलादीन को वह तस्वीरें दिखाता है, जिसमें उसके पिता उमर नरक में फंसे हुए हैं। हमेशा के लिए नरक की आग में अपने पिता को जलने से बचाने के लिए अलादीन यास्मीन के साथ जफर का उसके मिशन में साथ देने के लिए तैयार होता है।
रिंग वाला जिन्न (प्रणीत भट्ट) अलादीन और यास्मीन को मरते हुए देख लेता है। दूसरी तरफ अलादीन और यास्मीन दोनों अलादीन के पिता उमर के पास नरक में पहुंचते हैं। उमर उन दोनों से जफर की मदद न करने की गुजारिश करता है क्योंकि इससे दुनिया में तबाही मच जाएगी। उमर यह दृढ़ निश्चय करता है कि किसी भी हालत में बुरी ताकतों की जीत नहीं होनी चाहिए, इसलिए वह अलादीन और यास्मीन को नरक की आग में धकेल देता है, लेकिन वह वादा करता है कि भविष्य में योद्धा फिर उभर कर सामने आएंगे।
अलादीन और यास्मीन (अलास्मीन) के भविष्य में क्या है?
इस शो में अलादीन की भूमिका निभा रहेसिद्धार्थ निगम ने कहा, ह्लये एपिसोड्स काफी चुनौतीपूर्ण और इमोशंस से भरपूर होंगे। अलादीन और यास्मीन सबसे बड़ी मुसीबत का एक साथ सामना करते हैं। अलादीन और यास्मीन की मौत के सीन की शूटिंग करना वाकई हमारे लिए दिल तोड़ने जैसा था। हम सभी इस फाइनल सीन के लिए पूरी तरह तैयार थे। ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के फैंस से मैं कहना चाहता हूं कि कोई भी अंत किसी नई चीज की शुरूआत भी है। मैं सभी लोगों को शो को भरपूर प्यार और अपना पूरा सपोर्ट देते रहने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के आने वाले एपिसोड्स दर्शकों को भावनाओं के उतार-चढ़ाव से भरपूर रहस्यपूर्ण रोमांचक सफर पर ले जाने का वायदा करते हैं।
इस शो में यास्मीन का किरदार निभा रही आशी सिंह का कहना है, शो में सुल्ताना यास्मीन का किरदार निभाकर एक आर्टिस्ट के तौर पर मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। जब मैंने इस शो में यास्मीन के रोल के लिए अपना सफर शुरू किया है तो एक्शन सीन करना मुझे काफी चौलेंजिंग और मुश्किल लगता था, लेकिन अब मुझे एक्शन सीन करने में मजा आता है। मुझे इस ग्लैमरस और जांबाज योद्धा से प्यार हो गया है। मौत के सीन की शूटिंग करते हुए सेट पर हम सब काफी भावुक हो गए थे। मुझे अब एक राजकुमारी की तरह तैयार होना बहुत याद आएगा, पर यह अंत किसी बेहद रोमांचक और मजेदार पल की शुरूआत होगी। मैं सभी लोगों को उनके प्यार और भरपूर समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं सभी दर्शकों से यह शो देखते रहने का आग्रह भी करूंगी क्योंकि शो में आगे आने वाले एपिसोड्स से उन्हें अपने मनपसंद कपल अलादीन और यास्मीन की रोमांचक दुनिया की दिल को थाम लेने वाली कई मजेदार झलकियां देखने को मिलेंगी।