शास्त्री पुल बना लाखों के प्रति दिन कमाई का जरिया, दो थानों के बीच होती है सेटिंग!
रात में निकाली जाती है बालू गिट्टी की ओवरलोड ट्रकें पर चक्कर वसूला जाता है पुलिस टैक्स जनसंदेश न्यूज मीरजापुर। पूरे पूर्वांचल के ट्रक मालिकों को पता है की शास्त्री पुल जर्जर होने के बाद ओवरलोड ट्रकों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन पुल पर ओवरलोडिंग वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने के बाद पुलिसिया कमाई में लाखों का इजाफा प्रतिदिन हो रहा है। दो स्थानों के बीच में स्थित पुल पर दोनों तरफ से आने वाले ओवरलोड ट्रकों का शुल्क निर्धारित किया गया है। वें ट्रक रात को 12 बजे के बाद पुल से निकाली जाती है। ट्रक से ओवरलोड ट्रकों को पास कराने के लिए मोटी रकम निर्धारित किया गया है। अगर आप औराई या गोपीगंज की तरफ से आ रहे हैं, तो चील्ह पुलिस को मोटी रकम देना पड़ेगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश इलाहाबाद व अन्य जिलों से नटवा तिराहे से होकर ट्रक ट्रक को गुजरने के लिए मोटी रकम देना पड़ता है। हालांकि दो थानों के बीच में दो चौकिया भी हैं, लेकिन मुख्य भूमिका में नटवा और चील्ह थाना है। बताते चलें कि शाम होते ही ट्रको की लाइन पुल से 100 मीटर की दूरी पर लगना शुरू हो जाती है। कई ट्रकें तो पे...