Posts

Showing posts from August, 2020

शास्त्री पुल बना लाखों के प्रति दिन कमाई का जरिया, दो थानों के बीच होती है सेटिंग!

Image
रात में निकाली जाती है बालू गिट्टी की ओवरलोड ट्रकें  पर चक्कर वसूला जाता है पुलिस टैक्स जनसंदेश न्यूज मीरजापुर। पूरे पूर्वांचल के ट्रक मालिकों को पता है की शास्त्री पुल जर्जर होने के बाद ओवरलोड ट्रकों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन पुल पर ओवरलोडिंग वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने के बाद पुलिसिया कमाई में लाखों का इजाफा प्रतिदिन हो रहा है। दो स्थानों के बीच में स्थित पुल पर दोनों तरफ से आने वाले ओवरलोड ट्रकों का शुल्क निर्धारित किया गया है। वें ट्रक रात को 12 बजे के बाद पुल से निकाली जाती है।  ट्रक से ओवरलोड ट्रकों को पास कराने के लिए मोटी रकम  निर्धारित किया गया है। अगर आप औराई या गोपीगंज की तरफ से आ रहे हैं, तो चील्ह पुलिस को मोटी रकम देना पड़ेगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश इलाहाबाद व अन्य जिलों से नटवा तिराहे से होकर ट्रक ट्रक को गुजरने के लिए मोटी रकम देना पड़ता है। हालांकि दो थानों के बीच में दो चौकिया भी हैं, लेकिन मुख्य भूमिका में नटवा और चील्ह थाना है।  बताते चलें कि शाम होते ही ट्रको की लाइन पुल से 100 मीटर की दूरी पर लगना शुरू हो जाती है। कई ट्रकें तो पे...

मां के गंगा जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी, बादलों की लुकाछिपी के बीच सुहाना हुआ मौसम

Image
जनसंदेश न्यूज़ वाराणसी। घाट किनारे मां गंगा के जलस्तर में तेजी से वृध्दि होती जा रही है। नदी का पानी दशाश्वमेध घाट पर शीतला मंदिर और जल पुलिस थाने के पास पहुंच गया है। गंगा में तेज बढ़ाव के कारण तटवर्ती इलाकों के लोगों में भय का माहौल है, हालांकि दूसरी तरफ घाटों के किनारे लोग सुहाने हुए मौसम का आनंद उठाने भी पहुंच रहे है। मां गंगा की कल-कल करती धाराओं के बीच आसमान में छाये काले मेघ एक अलग ही आनंद ही अनुभूति करा रहे है। इस बीच शहर के युवाओं की टोली के साथ बच्चे-बूढ़े तथा महिलाएं अन्य सभी लोग घाट किनारे सुहाने मौसम का आनंद लेने पहुंच रहे है। देखिए कैमरे की नजर से....... 

गांधी जैसा कोई दूसरा नहीं: प्रो. हरिकेश सिंह

Image
गांधी ने मैंकाले के शिक्षा नीति को समाप्त किया रवि प्रकाश सिंह वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष पर इतिहास विभाग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय  ‘क्यों याद करें हम गांधी को’ ऑनलाइन वेबिनार व्याख्यानमाला का समापन रविवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छपरा विवि बिहार के पूर्व कुलपति प्रो.हरिकेश सिंह ने लोक शिक्षक गांधी पर विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि गांधी जैसा कोई दूसरा न हुआ नाही होगा। गांधीजी ने मैंकाले के शिक्षा नीति को समाप्त करने के लिए ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ  के समान अन्य विवि की नींव रखी। गांधी को लोक शिक्षक के रूप में इस लिए याद किया जाता है कि उन्होंने आंदोलन के साथ-साथ ग्रामीण शिक्षा विकास को बढ़ाने का पूरा प्रयास किया। इस काम में उनकी धर्मपत्नि कस्तूरबा गांधी का सहयोग रहा। संबोधन के अंत में प्रो.सिंह ने कहा कि गांधी से बड़ा शिक्षक, प्रशिक्षक या संपादक शायद ही कोई दूसरा हो। अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो.टीएन सिंह ने की। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो महात्मा गांधी से अछूता रहा हो। गांधी ने सर्वत्र काम किया है। वास्तव में अगर भ...

सभासद ने पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर डाला आपत्तिजनक पोस्ट, मुकदमा दर्ज

Image
पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा की शिकायत पर जांच के बाद रपट दर्ज जनसंदेश न्यूज़ रामनगर। रामनगर पलिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने सदन के एक सभासद के खिलाफ रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रामनगर पालिका के अब तक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब पालिका परिसर की तकरार चौखट लांघ थाने की दहलीज पर पहुंची। सोशल मीडिया पर पालिकाध्यक्ष रेखा शर्मा के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर गोलाघाट के सभासद जावेद कलाम के खिलाफ आईटीएक्ट में मुकदमा दर्ज कराया। 30 जुलाई को पालिका बोर्ड की बैठक की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई थी। सभासद उदयनाथ निषाद ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। जिसे टैग कर कांग्रेस सभासद जावेद कलाम ने फेसबुक पर बेहद आपत्तिजनक कमेंट किया था। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी इसे सर्कुलेट किया गया।  पालिकाध्यक्ष ने एसएसपी से इसकी शिकायत की थी। एसएसपी के निर्देश पर रामनगर पुलिस ने जांच की थी। दोनों पक्षो का बयान लेने के बाद दरोगा अरविंद यादव ने रिपोर्ट दी थी। जिसके आधार पर शनिवार की देर रात आईटी एक्ट 2008 की धारा 67 के तहत सभासद पर मुकदमा दर्ज हुआ।  

दोहरे हत्याकांड में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, क्राइम ब्रांच ने आजमगढ़ समेत अन्य जिलों में दी दबिश

Image
रवि प्रकाश सिंह वाराणसी। चौकाघाट में शुक्रवार को लबे रोड ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हुई हिस्ट्रीशीटर और एक निर्देश ट्राली चालक की हत्या के मामले में वाराणसी पुलिस की छापेमारी जारी है। इस मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने कुछ लोगों के हिरासत में लिया है। रविवार को क्राइम ब्रांच,कैंट व सारनाथ पुलिस ने आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के अन्य जिलों में दबिश दी।  मामले का पर्दाफाश के लिए संदिग्धों का उठाया गया है साथ ही पूछताछ का क्रम जारी है। हालांकि हत्याकांड के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है लेकिन लगातार दबिश से उम्मीदें नजर आ रही हैं। पुलिस इस मामले में असलहा तस्करी से जुड़े गिरोह और उसके आकाओं की कुंडली खंगाल रही है साथ ही अन्य बिंदूओं जैसे पुरानी रंजिश, धंधे से जुड़े लोगों के हिस्ट्रीशीट और कॉल डिटेल्स से भी पता लगाने में जुटी है। मामले का पर्दाफाश करने के लिए कुल दस टीम लगातार दबिश दे रही है। चौकाघाट क्षेत्र में शुक्रवार को सरेराह हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस उसके साथ बाइक पर सवार दीपक गौड़ को लक्ष्य साधकर बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। इस हमले में हिस्ट्रीशीटर अभिषेक की मौके पर मौत हो गई। जबक...

गाजीपुर में नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, अब 39 नए संक्रमित मामले दर्ज, अब तक 25 की मौत

Image
कुल संक्रमितों का आंकड़ा 28 सौ के पार जनसंदेश न्यूज़ गाजीपुर। जिले में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है। अब रविवार को यहां पर 39 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। अब यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 2829 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 25 पहुंच गई है। प्रत्येक दिन जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक 69 हजार 795 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने का दावा किया गया है। जिसमें 2829 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले, वहीं 65 हजार 409 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 1557 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नहीं आई है। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन नये मामले आते जा रहे हैं। जिले में फिलहाल के दिनों में हुए सामाजिक कार्यक्रमों से भी संक्रमण फैलने की बात सामने आ रही है। इंसान से इंसान में फैलने वाले इस वायरस से सभी परेशान है। इसकी रोकथाम के लिए अपने यहां पर लॉकडाउन भी लगाया, लेकिन इससे लोगों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद यहां पर लॉकडाउन में ढील देना शुरू किया। ऐसे में संक्रमितों की संख्या तो बढ़ने लगी, लेकिन लोगों की जिंदगी वापस पटरी पर आने लगी।  फिल...

साथियों संग तालाब में नहाने गये किशोर की डूबकर हुई मौत

Image
जनसंदेश न्यूज मड़िहान/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बेदौली गांव के बसहटिया मोहल्ले निवासी किशोर की गांव के ही तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर भोला पुत्र पिन्टू 13 वर्ष गांव के किनारे तालाब में नहाने हेतु अपने साथियों के संग गया था। जहां नहाते हुये गहरे पानी में चल जाने से किशोर डूब गया। काफी समय तक जब बाहर नहीं निकला तो साथियों ने सूचना परिजनों को दिया। मौके पर परिजनों के साथ ग्रामीण पहुँचकर तालाब के अन्दर काफी देर तक खोजबीन कर किसी तरह निकालकर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पटेहरा लेकर गये। जहाँ देखते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। मृतक दो बहन व दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, तीन लाख देकर अस्पताल ने छुड़ाया पीछा

Image
घंटों चले उग्र हंगामे व पहुंची पुलिस को देख फूले हाथ पांव जनसंदेश न्यूज़ घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर के गौहनिया क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। मामला गरमाता देख अस्पताल के संचालक के भी पसीना छूट गए। घंटों हंगामा के बाद जान की कीमत देकर मामला को सलटाया तब जाकर मामला शांत हुआ। और परिजन शव लेकर घर गए। घूरपुर के गौहनिया क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने बीमारी थी। दो दिन पूर्व वह इलाज कराने गौहनिया की एक प्राइवेट अस्पताल में गई तो वहां भर्ती कर लिया गया। शनिवार के दिन महिला के बच्चेदानी की आपरेशन की गई। तो उसकी हालत और बिगड़ती चली गई और रात में अस्पताल में मौत हो गई। मौत हो जाते देख अस्पताल संचालक के हांथ पांव फूल गए।  परिजनों को बताया कि हालत खराब है उसे शहर ले जाना पड़ेगा। आरोप है कि अस्पताल के संचालक मरने के बाद अस्पताल के संचालक स्वयं के एंबुलेंस से शहर ले कर चल दिए और थोड़ी ही दूर जाने के बाद मौत हो जाने की बहाना बताते परिजनों को शव ले जाने की बात करने लगे।...

नदी में नहाने गया किशोर गंगा के तेज बहाव में डूबा, मौत

Image
पुलिस के मशक्कत के बाद घंटों बाद मिला शव जनसंदेश न्यूज  जमानियां/गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव स्थित गंगा नदी में शनिवार कि शाम एक बालक डूब गया। जिसको खोजने में देवरिया चौकी इंचार्ज राजीव त्रिपाठी अपनी फोर्स व आस पास के लोगों के साथ घटनास्थल पर डटे रहे। जो देर शाम को उसका शव बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव निवासी छोटू यादव (15) पुत्र पारस यादव शाम के समय गंगा नदी में नहाने गया था और अचानक तेज बहाव में चला गया। जिससे वह डूब गया। आस पास के लोगों घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि छोटू कक्षा 10 वीं का छात्र है। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस आस पास के लोगों की सहायता से खोजबीन में जुट गयी है। इस संबंध में चौकी प्रभारी राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली है कि ताजपुर मांझा गांव का रहने वाला छोटू यादव नदी में नहाने गया था और डूब गया। जिसका शव देर शाम को मिला। विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल रहा।  

डिग्घी में हुए हत्या के 48 घंटे बाद शव का हुआ पोस्टमार्टम, हत्यारे पुलिस की पहुंच से दूर

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्घी गांव के पास हुए हत्या के 48 घंटे बाद रविवार की शाम शव का पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान गमजदा परिजन व धुरीकोट गांव के लोग पूरे दिन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद रहे। घटना की जानकारी के बाद सपा शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष मयंक कुमार सिंह व सपा नेता अशोक त्रिपाठी छोटू के अलावा कई राजनेताओं ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और उसका दुख बांटा। दरअसल बीते शुक्रवार की रात धुरीकोट निवासी 30 वर्षीय राकेश यादव रौशन को उसके घर से बुलाकर डिग्घी गांव के पास हत्या कर दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। ऐसे में पूरी रात राकेश के गायब होने से चिंतित परिजनों को जब हत्या की सूचना मिली तो उन्होंने सदर कोतवाली पुलिस से सम्पर्क साधा और शव की शिनाख्त धुरी कोट निवासी राकेश यादव के रूप में की। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया और महिलाएं व घर के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। उधर, दूसरी ओर कोतवाली पुलिस हत्या की वजह और हत्यारों का सुराग तलाशती रही। इसी क्रम में रविवार की दोपहर पोस...

मोबाइल से बात करने पर पिता और भाई ने डांटा तो युवती गंगा में लगा दी छलांग, मछुआरों ने बचाया, लेकिन.....

Image
चोरों ने युवती की साइकिल पर हाथ किया साफ जनसंदेश न्यूज मीरजापुर। चुनार थाना क्षेत्र के मेडिया पक्का पुल पर साइकिल खड़ी कर एक युवती ने गंगा में छलांग लगाई। वहीं मौके से युवती की साइकिल पक्का पुल से चोरों ने गायब कर दिया। बताया जाता है कि परिजनों के मोबाइल पर बात करने से मना करने से क्षुब्ध होकर युवती ने साइकिल से पुल पर पहुंच कर गंगा में छलांग लगा दी। संयोग वश उस दौरान उसे छलांग लगाते मछली मार रहे मछुआरों ने देखकर बचा लिया। बताया जाता है कि चुनार कोतवाली के प्रेमापुर गांव निवासिनी जमुना देवी पुत्री हिरामन साहनी 17 वर्ष ने अपने घर से साइकिल से रामगढ़ जाने की बात कह  कर निकली और 9 बजकर 45 मिनट के करीब पक्का पुल पर पहुंच गई। मेंड़िया पक्का पुल पर सायकिल अपनी खड़ी कर के पुल पर से गंगा में छलांग ली। जिस घटना को नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने देखा और डूब रही युवती को बचा लिया।  वहीं सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने लड़की का बयान लेकर परिजनों को सूचना देकर बुलाया। परिजनों के पहुंचने पर युवती को परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि घर में मोबाइल से बात कर रही थी तो पापा...

गोकशी की गलत सूचना पर फल विक्रेता के घर पुलिसियां तांडव, की मारपीट

Image
घटना की जानकारी लेने पहुंचे डीएम-एसपी मध्यरात्रि में पुलिस को चौखट पर देख सहमा परिवार पीड़ित के जेब से पैसा निकालते हुए पुलिस ने दी धमकी जनसंदेश न्यूज  दिलदारनगर/गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के दिलदारनगर गांव में शनिवार की रात लगभग दो बजे सलीम कुरैशी (55) पुत्र स्व. अमीरूल्लाह के घर में जबरदस्ती घुसकर पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर पैर तोड़ दिया। इसके साथ ही घरेलू महिलाओं से हाथापाई तक की गई। सलीम के घर गाय काटने की शिकायत में पुलिस धमकी थी। जिसके बाद पुलिसियां उपद्रव से गांव में हड़कंप मच गया।  पुलिस को सूचना मिली कि स्थानीय गांव में कुरैशी मुहल्ले में गाय को काटा जा रहा है। इस सूचना पर दिलदारनगर पुलिस ने कुरैशी मुहल्ले में पहुंची और गांव के ही दो लोगों को हिरासत में ले लिए इसके बाद सलीम के घर पहुंचे तो दरवाजा खुलते ही पुलिस ने सलीम कुरैशी को हिरासत में ले लिया।  पत्नी सरवरी ने बताया कि रविवार मध्य रात्रि दो के लगभग घर का दरवाजा बंद कर हम सभी परिवार वाले सो रहे थे। तभी अचानक चार से पाँच पुलिस के लोग आये और दरवाजा खोलने को बोले मेरे पति ज्यों ही दरवाजा खोले तो इनको घसीटकर ले जा...

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कोरोना से जंग हारने वाले इंस्पेक्टर के पैतृक घर पहुंचकर की आर्थिक मदद

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। विधायक उमा शंकर सिंह ने कोरोना से जंग हारने वाले इंस्पेक्टर अजय सिंह के निधन के बाद उनके पैतृक गांव कि चनहटा (खुरहुजा) जिला चंदौली स्थित घर जाकर उनके परिवार से मिले एवं उनके पिताजी के सामने इंस्पेक्टर अजय सिंह के बड़े बेटे सूर्य प्रताप सिंह (14 साल) को दो लाख रूपए की आर्थिक मदद की है। विधायक ने उनके परिवार को ये भी भरोसा दिलाया कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कोई कमी महसूस नही होने दिया जाएगा। आपको बता दें कि उमाशंकर बलिया की रसड़ा विधान सभा सीट से बसपा विधायक हैं। यह वहीं अजय सिंह हैं, जिनके निधन के बाद जब उनका बैंक खाता देखा गया तो मात्र 900 रूपए ही निकले और पता चला कि पीएफ खाते से भी लोन ले रखे हैं। अजय सिंह एसओजी, एसटीएफ व इलाहाबाद में तैनात रहे। कोरोना के समय अजय सिंह प्रतापगढ़ में तैनात थे। उमा शंकर सिंह ने शनिवार को उनके पैतृक गांव चंदौली में जाकर अजय सिंह के परिवार को दो लाख रूपए की आर्थिक मदद की है। यह भी बता दें कि इससे पहले भी विधायक उमा शंकर सिंह ने पत्रकार रतन सिंह, जिनकी कुछ दिन पहले गोली मार कर हत्या कर दी गई थी के घर पहुंच कर दो लाख रूपए की आर्थिक मदद की ...

बालवीर रिटर्न्स में अपने किरदार के बारे में शोएब अली ने बताई दिलचस्प बातें

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। शोएब अली ने सोनी सब के बालवीर रिटर्न्स में अपने किरदार के बारे में बताया कि मैं बालवीर रिटर्न्स देखता रहा हूँ और मुझे लगता है यह एक अनोखे कॉन्सेप्ट वाला जबरदस्त शो है। इस शो के फैन्स भारी संख्या में हैं और इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसलिए मुझे ऐसे शो का एक हिस्सा बनकर हुए बेहद अच्छा महसूस हो रहा है। मैं इस तरह का फैंटेसी शो पहली बार कर रहा हूँ और इसी बात को लेकर मैं सबसे ज्यादा रोमांचित हूँ, खास तौर पर जब यह शो सोनी सब जैसे चौनल पर है जो उनके दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी फेल नहीं होता।  नया सीजन दर्शकों के लिए क्या खास लेकर आ रहा है? नए सीजन के साथ हम दर्शकों के लिए भारतीय टेलिविजन पर पहली बार एक नई जादुई पानी के अंदर की दुनिया लेकर आ रहे हैं। जब मैंने कॉन्सेप्ट के बारे में सुना, मैं सोच रहा था कि यह स्क्रीन पर किस तरह रुपान्तरित किया जाएगा, लेकिन प्रोमो बेहद शानदार है। मेरे दोस्त और परिवार वाले भी नए सीजन के कॉन्सेप्ट को लेकर अचंभित हैं, और सब सोच रहे थे हम लोग किस तरह एक्टिंग करेंगे और पानी के अंदर की दुनिया की क्या तकनीकी बारीकियाँ होंगी। ...

गुड़िया हमारी सभी पे भारी का एक साल बेमिसाल, गुड्डू और गब्बर में से कौन बनेगा गुड़िया का प्यार?

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। एण्ड टीवी का शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ एक स्लाइस ऑफ लाइफ ड्रामा है। इसमें गुड़िया की सादगी और जिंदादिली को दिखाया गया है। इस शो में गुड़िया का किरदार सारिका बहरोलिया निभा रही है। हाल में इस शो ने अपना एक साल पूरा किया है। आनंद, हंसी और खुशियां फैलाने वाली बेधड़क गुड़िया (सारिका बहरोलिया) महज एक साल में ही घर-घर में मशहूर हो चुकी है और उसने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है।  फिलहाल, गुड़िया और गुड्डू (करम राजपाल) ने अपनी लड़ाई पर विराम लगा दी है और अब दोस्ती की शुरूआत कर रहे हैं। गुड़िया और गुड्डू की बढ़ती दोस्ती के बीच, पुतली (आभा परमार) और हरभेजी (माधुरी संजीव) गब्बर (अमन गांधी) के लिए एक अच्छी लड़की ढूंढ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, सरला (समता सागर) की गुड़िया के लिए अभी भी एक उपयुक्त दूल्हे की तलाश जारी है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि क्या गब्बर और गुड़िया को आखिरकार अपने लिए सही जीवनसाथी मिल पाएंगे? इस शो में अपने अब तक के सफर के बारे में बताते हुये सारिका (गुड़िया), जोकि ग्वालियर की रहने वाली हैं, ने कहा, ह्यह्यगुड़िया हमारी सभी पे भारी का मेरा एक साल का सफ...

मौत का बदला लेने के लिए अलादीन और यास्मीन का हुआ पुनर्जन्म, अब होंगे नई भूमिका में..... 

Image
जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। ऐसा कहा जाता है कि इतिहास खुद को दोहराता है! इस कहावत को एक बार फिर पारिभाषित कर रहा है सोनी सब का प्रेमी जोड़ा अलास्मीन, जो एक बार फिर अपनी अधूरी कहानी को नए सिरे से लिखने के लिए राख से उठ खड़ा हुआ है। ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ पूरी तरह एक नई पृष्ठभूमि में योद्धाओं अलादीन और यास्मीन के पुनर्जन्म का गवाह बनने के लिए तैयार है।  जैसा कि हम जानते हैं, अलादीन के पिता ओमर के दुखद त्याग और जफर के एक शक्तिशाली एय्यार के तौर पर उभरने के कारण अलादीन और यास्मीन की मौत हो जाती है। दर्शक अब इस जोड़े को एक नए अवतार में देखने के लिए तैयार हो जाएँ क्योंकि उनकी जिंदगी में उनके पुनर्जन्म के साथ नया मोड आ गया है। इस पुनर्जन्म के घुमावदार मोड के साथ बाजी अब पलट गई है और उनकी भूमिकाएँ पूरी तरह बदल गई हैं।  सिद्धार्थ निगम जो अलादीन का किरदार निभा रहे थे, अब एक राजकुमार की भूमिका में नजर आएंगे जो भरपूर लाड़ दुलार के चलते बिगड़ैल बन जाता है जबकि आशी सिंह द्वारा निभाई जा रही यास्मीन, जिसे काली चोरनी कहा जाता है, गरीबों की बहादुर मसीहा के तौर पर उभर कर सामने आएगी। अलास्मीन का रोमांचक ...

लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में बनारस सपा महानगर अध्यक्ष सहित 15 नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
रवि प्रकाश सिंह वाराणसी। मुख्यालय गेट पर प्रतिबंध के बावजूद धरना प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने सपा के महानगर अध्यक्ष सहित 18 नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ कैंट पुलिस ने लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। जेईई व एनईटीटी परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर समाजवादी छात्र सभा की ओर से अनिश्चित कालीन धरना मुख्यालय पर शुरू किया गया था जिसका नेतत्व मनोज यादव गोलू  सचिव छात्र सभा ने किया।उनका कहना था कि जब तक परीक्षा की तिथि आगे नहीं बढ़ेगा तब तक धरना जारी रहेगा, रात में पुलिस ने जबरन सभी को मुख्यालय से पुलिस लाइन भेजा जहाँ सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

युवती को जंगल ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास, असफल होने पर किया जानलेवा हमला, गंभीर

Image
जनसंदेश न्यूज मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी अन्तर्गत एक युवती के साथ गांव के ही युवकों ने दुष्कर्म करने एवं असफल होने पर हत्या करने का प्रयास किया। इस दुस्साहसी कुकर्म के चलते युवती इस वक्त जीवन और मौत के बीच जूझ रही है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार मड़िहान थानान्तर्गत राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के नदिहार गांव निवासी अनील पुत्र भल्लू 18 वर्ष, व धीरज पुत्र राधेश्याम 22 वर्ष, दो नवयुवकों ने गांव के ही एक नवयुवती को पहले प्रेम प्रसंग के जाल में फंसाया और गलत नीयत से उसे बहला फुसला कर राजगढ़ चुनार मार्ग के जंगल में ले गए। जहां लड़की के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया एवं लड़की के विरोध करने पर उसे जान से मारने का प्रयास किया।  इस दौरान जंगल में कुछ चरवाहे वहां से गुजर रहे थे। इस दौरान लड़की को गंभीर रूप से घायलावस्था में देखा और इसकी सूचना राजगढ़ पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। डाक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना का संज्ञान लेते हुए राजगढ़ ...

पत्नी के साथ चारपाई पर सो रहे पति की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी की भी गला दबाकर हत्या कर प्रयास, मचा कोहराम

Image
पुलिस ने शव कब्जे में लिया, एस पी मौके पर  जनसंदेश न्यूज़ इमिलियाचट्टी/मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर गांव में सिवान में बने टीन शेड में सो रहे पति की पत्नी के सामने ही धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया। हत्या की खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर गांव में सिवान में स्थित मकान मे पत्नी के साथ एक ही चारपाई पर सो रहे पति की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया, वही पत्नी की भी गला दबाकर मारने की कोशिश की गयी।  बताया जाता है कि रामवृक्ष पटेल उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी बिन्दो देवी के साथ गांव के बाहर बने सीमेंट सेड के घर मे प्रतिदिन की भांति सो रहे थे। इसी बीच शनिवार की रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से रामवृक्ष सिंह पटेल 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवलखन पटेल की कुल्हाड़ी से सिर मे एवं गर्दन पर प्रहार कर हत्या कर दिया। मृतक रामवृक्ष की पत्नी बिन्दो देवी ने बताया उसकी भी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया, वही बदमाश उसके मुंह पर कपड़ा रखकर दबा दिये थे की वह शोर न मचा सके।  घटना के बाद मृतक की पत्नी ने गांव मे स...

प्राइवेट अस्पतालों में तय रेट से अधिक न हो वसूली, रखें नजर: योगी, दो दिनी दौरे पर बनारस पहुंचे मुख्यमंत्री

Image
दो दिनी दौरे पर शनिवार की शाम पहुंचे मुख्यमंत्री ने बीएचयू सभागार में की मीटिंग - कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए किये गये और चल रहे कार्यों की हुई समीक्षा - कहा: बीएचयू अपनी पूरी क्षमता का करे उपयोग, गौरव-प्रतिष्ठा के अनुरूप दे रिजल्ट - कोविड और नॉनकोविड के लिये अलग-अलग डायलिसिस की मशीन रख करें प्रयोग - 24 घंटे में आ जाए सैंपलिंग की जांच के परिणाम, ताकि पॉजिटिव का मरीज शुरु हो इलाज - सर्किट हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा सुरोजीत चैटर्जी वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद के अफसरों से कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में किसी भी हाल में तय रेट से अधिक पैसे की वसूली न हो। इसके लिए समय-समय पर मुआयना करें। किसी अन्य रोग के मरीज अस्पताल में आने पर उसका एंटीजन टेस्ट कर कोविड-19 की स्थिति देख लें। यह जांच निजी चिकित्सालयों में भी लागू किया जाय। लोगों की सैंपलिंग बढ़ाएं तथा जिले में प्रतिदिन चार हजार से लेकर पांच हजार तक टेस्ट हों। सर्विलांस और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाया जाय। बीएचयू में सीनियर फैकल्टी राउंड करें। दो दिनी दौरे पर शनिवार की शाम वाराण...

पत्रकार के सवाल पर बिफरे डिप्टी सीएम बोले, पत्रकारिता छोड़ राजनीति करो, वीडियो वायरल

Image
जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। मामला प्रयागराज के सर्किट हाउस का बताया जा रहा है। जहां उप मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता के पश्चात पत्रकारों को सलाह दी कि आप पत्रकारिता छोड़ राजनीति में चले आओ। दरअसल उप मुख्यमंत्री से एक पत्रकार ने प्रयागराज के सराय इनायत थाना में  एक पत्रकार की विगत दिनों पिटाई हुई थी। जिसको लेकर एक मीडिया कर्मी ने डिप्टी सीएम से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सवाल किया तो डिप्टी सीएम ने पत्रकारिता छोड़ राजनीति में आने की सलाह देकर चलते बने। सत्ता का नशा किस तरह सिर चढ़कर बोलता है। यह कोई बीजेपी नेताओं से पूछे, डिप्टी सीएम के पद पर रहकर इस तरह का बेतुका बयान आम जनमानस को सोचने के लिए मजबूर कर रहा है। डिप्टी सीएम का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के पश्चात किसी पत्रकार ने सराय इनायत थाना क्षेत्र में पत्रकार की पिटाई का हवाला देते हुए जब डिप्टी सीएम से सवाल पूछा तो उन्होंने पत्रकार से कहा कि पत्रकारिता छोड़ों राजनीति करो। यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का ...

पत्नी से विवाद के बाद पिता ने मासूम को गोद में लेकर ट्रेन से लगाई छलांग, मासूम की दर्दनाक मौत 

Image
जनसंदेश न्यूज़ खानपुर/गाजीपुर। थानाक्षेत्र के सिधौना स्थित रेलवे अंडरपास के ऊपर शुक्रवार की रात आजमगढ़ निवासी बृजेश राजभर (40) अपने दो साल की मासूम पुत्री सृष्टि को गोद में लेकर ट्रेन के सामने कूद गया। ट्रेन के धक्के से बालिका की मौके पर ही मौत हो गई और बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया।  बाजारवासियों ने बताया कि ग्राम लहुआपुर थाना पल्हना जिला आजमगढ़ निवासी बृजेश पारिवारिक विवाद के बाद अपनी पत्नी कविता और दो वर्षीय पुत्री सृष्टि के साथ सिधौना बाजार में दिन में ही आ गया था। दोनों पति पत्नी किसी गहने की बात को लेकर झगड़ते रहे। शाम ढलते ही बृजेश अपनी बच्ची को गोंद में सिधौना अंडरपास के ऊपर पहुचां और वाराणसी की ओर से आ रही ट्रेन के आगे कूद गया। मौके पर पहुचें लोगों ने देखा तो किशोरी मर चुकी थी। घायल बृजेश के सर और हाथ में गंभीर चोट लगी थी। सिधौना चौकी इंचार्ज योगेंद्र सिंह ने दोनों पति-पत्नी से सहमति पत्र लिखवाकर बेटी के शव के साथ उन्हें वापस उनके घर भेज दिया।

कोरोना को मात देने वाले एसपी ने बताई अपनी कहानी, किस तरह गाना गाकर मायूसी पर पाया काबू  

Image
यादगार के रूप में सोशल मीडिया पर गाया गाना   जनसंदेश न्यूज़ गाजीपुर। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वालों की तादाद में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना को मात देने वाले ऐसे दो ऐसे  चौंपियन है, जिन्होंने इस खतरनाक वायरस पर विजय पाई है। जिसमें एक पांच साल की काव्या सिंह, जिसे पता तक नहीं कि कोरोना वायरस क्या होता है। वहीं दूसरे डॉ ओमप्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक गाजीपुर है। पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह विभाग की कमान संभालते हुए कोरोना मुक्त रखने के लिए जनपद में अनेकों प्रयास किए। यहां तक की लोगों को जागरूक करने के लिए गाना गाकर सोशल मीडिया के माध्यम से अपील भी किए। लेकिन खुद कोरोना से बच नहीं पाए और 23 जुलाई को खुद इस वायरस के चपेट में आ गए। उन्हें इलाज के लिए 24 जुलाई को केजीएमयू लखनऊ में एडमिट किया गया। डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि लखनऊ में जहां इनका परिवार रहता है। वहां पर उनकी गाड़ी और ड्राइवर चला गया तो उस अपार्टमेंट के लोग दबी जुबान में विरोध करना शुरू कर दिए। लेकिन जब इसकी जानकारी डॉ ओम प्रकाश सिंह को हुई तो उन्होंने तत्काल अस्पताल के कमरे से एक वीडियो ...

रिश्तेदार चला रहा कारोबार, कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने सीज की थी दुकान, मुकदमा दर्ज 

Image
- धौकलगंज में गत दिनों सीज की गयी दुकान के विक्रेता व रिश्तेदार के खिलाफ प्राथमिकी - शासन के निर्देश के बावजूद शनिवार को कई इलाकों में उर्वरक की कुछ दुकानें मिलीं बंद सुरोजीत चैटर्जी वाराणसी। जनपद में उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी समेत औचक जांच-पड़ताल का अभियान जारी है। गत दिनों धौकलगंज में जिस दुकान को अनियमितता के आरोप में सीज किया गया था, वहां विक्रेता के लाइसेंस पर उसका रिश्तेदार कारोबार संभालते पाया गया। दोनों के विरुद्ध शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दूसरी ओर, बंदी के दिनों में भी उवर्रक आदि की दुकानें खोलने के निर्देश के बावजूद शनिवार को कई दुकानें बंद पायी गयीं। उर्वरकों की दुकानों पर कालाबाजारी रोकने, मय मूल्य से अधिक रेट पर यूरिया बेचने समेत अन्य अनियमितताओं पर लगाम कसने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त तेवर के बाद लगातार मुहिम चलायी जा रही है। प्रतिदिन अफसर जनपद के विभिन्न उर्वरकों की दुकानों की जांच कर रहे हैं। इसी क्रम में बीते दिनों धौकलगंज में पटेल फर्टिलाइजर नामक एक दुकान को कई प्रकार की अनियमितता पर सीज कर दिया गया था। बाद में हुई और भी गहन पड़ताल में प...

#UNLOCK 4.0: नई गाइड लाइन जारी, इस दिन से स्कूल जा सकते है बच्चे, अब राज्यों में नहीं लगेगा लॉकडाउन, पढ़े.......

Image
जनसंदेश न्यूज़ नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने शनिवार की देर शाम अनलॉक 4.0 को लेकर नई गाइड लाइन जारी कर दी। गृह मंत्रालय द्वारा जारी नई गाइड लाइन के अनुसार 21 सितंबर के बाद 9वीं से 12वीं तक के बच्चे विभिन्न कार्यों के लिए स्कूल जा सकते हैं, हालांकि इस दौरान कोविड के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा और सोशल डिस्टेंस का बखूबी ध्यान रखना होगा। हालांकि अभी 30 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।  इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने एक और अहम फैसला करते हुए कहा कि अब देश में कोई भी राज्य सरकार अपने स्तर से राज्य में लॉकडाउन नहीं लगा सकता। इसके लिए उसे गृह मंत्रालय की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।  हालांकि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए कटेंमेंट जोन में किसी प्रकार की कोई ढील नहीं दी जायेगी। वहीं 7 सितंबर के बाद से पूरे देश में शर्तों के साथ मेट्रो का संचालन भी किया जायेगा। वहीं गृह मंत्रालय के अनुसार सोशल डिस्टेसिंग के साथ 21 सितंबर से राजनीतिक रैलियां भी की जा सकती है। रैली में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। वहीं 21 सितंबर के बाद भी धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक आयोजनों ...

यूपी में राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह सहित 11 को किया गया नजरबंद, इस वजह से हुई कार्रवाई

Image
जनसंदेश न्यूज़ लखनऊ। यूपी के कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता और भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह को नजरबंद कर दिया गया है। डीएम के आदेश पर उदय प्रताप सिंह समेत 11 पर हाउस अरेस्ट की कार्रवाई की गई है। खबरों के मुताबिक राजा भैया के पिता शनिवार की शाम 5 बजे से रविवार रात 9 बजे तक अपने भदरी महल में नजरबंद रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने हनुमान मंदिर पर भंडारे के कार्यक्रम को भी जिलाधिकारी ने निरस्त कर दिया है, जिसकी नोटिस भी पुलिस ने भदरी राजमहल में चस्पा कर दिया है।  आपको बता दें राजा उदय प्रताप सिंह ने हनुमान मंदिर पर भंडारा करने की परमिशन देने की गुहार लगाई थी। दरअसल जिस हनुमान मंदिर पर भंडारे की बात है, वहां पास से ही मोहर्रम का जुलूस भी निकलता है, जिसके चलते इलाके का सौहार्द बिगड़ने के खतरा रहता है। पिछले 3 सालों से जिला प्रशासन इसी के चलते हनुमान मंदिर पर पूजा-पाठ और भंडारे की अनुमति नहीं देता है।

चंदौली के इस गांव में संदिग्ध परिस्थतियों में मिला अज्ञात युवक का शव, गोली लगने से मौत हुई है आशंका

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के डिग्गी गांव के समीप सिवान में शुक्रवार की रात एक अज्ञात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।  सूचना के मुताबिक डिग्घी गांव के समीप सीवान में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। सीवान के तहफ से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी वें दंग रह गये। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। वहीं दूसरी तरफ तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता ने युवक की शिनाख्त करानी चाही, पर पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  इस संबंध में सीओ कुंवर प्रभात ने कहा कि डिग्घी गांव में पाये गये अज्ञात युवक के शव को शिनाख्त नहीं हो पाया है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के संबंध में कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही दोषियों को पकड़ा जायेगा।...

भाजपा विधायक ने शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को दी आर्थिक मदद

Image
जनसंदेश न्यूज़ चंदौली। क्षेत्र के चनहटा गांव निवासी शहीद इंस्पेक्टर अजय सिंह की तेरही पर शुक्रवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और अजय सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। विधायक ने कर्मठ व ईमानदारी के प्रतिमूर्ति रहे अजय सिंह द्वारा पुलिस महकमे को दी गई सेवाओं को अतुलनीय बताया और परिजनों को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की। इसके अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 लाख रुपये आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। कहा कि इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गुजारिश की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त जो भी सरकारी व गैर सरकारी मदद होगी परिजनों को मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा।  टेल तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें अफसर: सुशील धीना। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी सिचांई विभाग के कार्यालय पर अधिकारियों से मिलकर किसानों की समस्याओं पर चर्चा किया। वही सैयदराजा विधानसभा के पम्प कैनालो को अनुरक्षण मद में प्राप्त धन से ठीक कराकर किसानों को टेल तक पानी पहुंचाने व अदसड, चारी पम्प परियोजना को समय से पूरा करने का निर्द...

चंदौली के इस गांव में दो पक्षों में कहासुनी के बाद एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या, कोहराम

Image
जनसंदेश न्यूज़ धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के औडवला गाव में नाली विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले की छानबीन में जुट गई। विदित हो कि औडवला गाँव निवासी सुरेश तिवारी और शिवपूजन यादव के बीच कई वर्षों से आपस मे नाली का विवाद चल रहा था। जिसमें शुक्रवार की सुबह 7 बजे भी दोनों पक्ष में उसी नाली विवाद को लेकर फिर से कहासुनी होने लगी। बात ही बात में सुरेश तिवारी ने अपने पटीदारों के साथ मिलकर शिवपूजन यादव को मारने पीटने लगे। जिसमे शिवपूजन यादव जमीन पर गिर पड़े।  प्रत्यदर्शियों के अनुसार सुरेश तिवारी के किसी पाटीदार ने शिवपूजन यादव का गला दबाकर उन्हें मार डाला। मौके पर पहुंची धानापुर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सबन्ध में पूछे जाने पर धानापुर एसओ विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि औडवला में दो पक्ष में हल्की फुल्की हाथापाई हुई है, जिसमे शिवपूजन यादव की मौत हो गयी है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ग...

बीटीसी अभ्यर्थियों को राहत नहीं, आवेदन के समय योग्यता नहीं तो नियुक्ति पाने का अधिकार नहीं: हाईकोर्ट

Image
जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि आवेदन के समय योग्यता न रखने वाले को नियुक्ति पर विचार किये जाने की मांग करने कोई अधिकार नहीं है। कोर्ट ने सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन के बाद बीटीसी कोर्स पूरा करने वाले याची को राहत देने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने सचिन पुरोहित की याचिका पर दिया है।  याची का कहना था कि उसने सहायक अध्यापक भर्ती 2019 में आवेदन किया। वह बीटीसी 2015 बैच का छात्र है। वह द्वितीय सेमेस्टर में फेल हो गया था। बाद  में परीक्षा दी और सफल घोषित हुआ। सहायक अध्यापक भर्ती आवेदन भरते समय वह बीटीसी पास नहीं था। इसलिए नियुक्ति पर विचार किये जाने से इंकार कर दिया गया। जिस पर याचिका दाखिल की गयी थी। याची का कहना था कि नियुक्ति के समय उसने योग्यता हासिल कर ली है। इसलिए उसकी भी नियुक्ति पर विचार किया जाय। जिसे कोर्ट ने नहीं माना।  

कफील खान की रासुका निरूद्धि के खिलाफ याचिका पर फैसला सुरक्षित

Image
जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट मे डाक्टर कफील खान की रासुका में निरुद्धि के खिलाफ दाखिल याचिका पर दो दिन चली बहस के बाद निर्णय सुरक्षित कर लिया है। कफील की मां नुजहत परवीन की तरफ से दाखिल बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति एस.डी सिंह की खंडपीठ कर रही है।  अलीगढ़ के जिलाधिकारी ने समाज में घृणा फैलाने वाले भड़काऊ भाषण देने आरोप में रासुका लगायी है। जिसके तहत नजरबंद किया गया है। जिसे चुनौती दी गयी है। कहा गया था कि कि उसे गलत फंसाया गया है। रासुका लगाने से पूर्व कानून की अनदेखी की गयी है। सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने पक्ष रखा और कहा कि रासुका लगाने से पूर्व सभी कानूनी पहलुओं का पालन किया गया है। सरकार की तरफ से से कोर्ट में रिकार्ड भी प्रस्तुत किया गया था।

हाईकोर्ट ने इहालाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति के नियुक्ति प्रक्रिया पर हस्तक्षेप से किया इंकार

Image
जनसंदेश न्यूज  प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया की खामियों को लेकर दाखिल याचिका पर यह कहते हुए हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है कि याची को विजिटर के समक्ष अपनी शिकायत करने का अधिकार है। कोर्ट ने कहा है कि याची की शिकायत पर विजिटर धारा 10(11) के अंतर्गत कुलसचिव से कानूनी प्रक्रिया के विपरीत कार्यवाही का स्पष्टीकरण मांग कर  अंतिम निर्णय ले सकते हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने संस्कृत विभाग के प्रोफेसर राम सेवक दूबे की याचिका को निस्तारित करते हुए दिया है।  याची का कहना था कि छह मार्च 20 को दो सदस्यीय सर्च-नियुक्ति समिति नामित किया गया। जिसमे इविवि के पूर्व कुलपति सी.एल क्षेत्रपाल व पुणे विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गौतम सेन सदस्य हैं। याची का कहना है कि प्रोफेसर क्षेत्रपाल उसके द्वारा दाखिल केस से संबद्ध रहे हैं। इस कारण उनके बायस  होने की संभावना है। कानून एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइड लाइन के तहत कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया से उस विश्वविद्यालय से जुडा व्यक्ति संबद्ध नहीं होना चाहिए। क्षेत्रपाल को ...

मुहर्रम में ताजिया निकलेगी या नहीं? इस दिन आयेगा निर्णय, हाईकोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित

Image
जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने धार्मिक समारोहों के आयोजन पर लगी रोक को हटाकर मुहर्रम का ताजिया निकालने की अनुमति देने की मांग मे दाखिल याचिका पर दोनो पक्षों की बहस के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है। शनिवार 29 अगस्त  को फैसला आयेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति शशि कान्त गुप्ता तथा न्यायमूर्ति शमीम अहमद की खंडपीठ ने रोशन खान की याचिका पर दिया है।  याची अधिवक्ता वीएम जैदी, एसएफए नकवी, केके राय का कहना था कि धार्मिक समारोहों पर लगी रोक धार्मिक स्वतंत्रता के मूल अधिकारों का हनन है। सरकार धार्मिक भेदभाव कर रही है। कई त्योहार मनाने की छूट दी गयी है और ताजिया निकालने की अनुमति नहीं दी जा रही है। राज्य सरकार के अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता रामानंद पांडेय का कहना था कि धार्मिक स्वतंत्रता पर कानून व्यवस्था, नैतिकता, लोक स्वास्थ्य को देखते हुए प्रतिबंधित किया जा सकता है। सरकार ने अगस्त माह में सभी धार्मिक समारोहों पर रोक लगायी है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है। कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए धार्मिक कार्यक्रम घरों में रहकर मनाने का अनुरोध किया गया है।

69 हजार शिक्षक भर्ती: हाईकोर्ट ने आवेदन में गलती करने अभ्यर्थियों को दी राहत, प्रत्यावेदन पर निर्णय लेने का दिया निर्देश

Image
जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन में गलती करने वाले अभ्यर्थियों को राहत देते हुए हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा परिषद को निर्देश दिया है कि अभ्यर्थियों के प्रत्यावेदन पर नियमानुसार निर्णय लिया जाए। आवेदन भरते समय त्रुटि करने वाले दर्जनों अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की हैं।  लक्ष्मी देवी व 16 अन्य तथा उषादेवी व अन्य आदि की याचिकाओं पर न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने सुनवाई की। याचीगण का पक्ष रख रहे अधिवक्ता का कहना था कि याचीगण ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन किया गया। गलती से आवेदन के पहले कॉलम में उन्होंने अपनी प्रशिक्षण संबंधी योग्यता भर दी। जिससे उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है।  बेसिक शिक्षा परिषद के अधिवक्ता का कहना था कि इस संबंध में स्पष्ट गाइड लाइन है कि आवेदन फार्म भरने में की गई त्रुटि को सुधारने का अवसर नहीं दिया जाएगा। यह अभ्यर्थी की जिम्मेदारी है कि वह आवेदन भरते समय सावधानी बरते और सही आवेदन भरे। याची के अधिवक्ता ने 16 जून 2020 को हाईकोर्ट द्वारा पारित एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने पूर्व में याची...

रोटोमैक कम्पनी कानपुर के निदेशक की जमानत नामंजूर, कोरोना पॉजीटिव होने पर इलाज हेतु मांगी थी जमानत

Image
जनसंदेश न्यूज़ प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर की रोटेमैक कंपनी के निदेशक उदय जे देसाई की जमानत नामंजूर कर दी है। देसाई ने कोरोना पॉजीटिव होने के आधार पर इलाज के लिए दो माह की अंतरिम जमानत की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की थी। जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने सुनवाई की। याची की ओर से सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी और हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग खन्ना ने पक्ष रखा। अधिवक्ताओं का कहना था कि उदय देसाई की कोरोना रिपोर्ट 27 जुलाई को पॉजीटिव आई है। उनकी आयु 65 वर्ष है और उनको ब्लड प्रेशर, सुगर और सांस लेने की तकलीफ है। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज पहले से चल रहा है। इसलिए उनको दो माह की अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए ताकि वह अपना इलाज करा सकें।  जमानत अर्जी का सीबीआई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने विरोध किया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि इससे पूर्व अदालत ने सीएमओ कानपुर को तीन डाक्टरों का पैनल बनाकर देसाई की जांच करने का निर्देश दिया था। सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार याची की स्थिति स्थिर है और उनका कानपुर के ही अस्पताल में उपचार किया जा सकता ह...

सोनी सब पर अब ‘कैरी ऑन’ आलिया में आलिया का नया स्टाइल 

Image
क्लासरूम से न्यूज रूम तक-आलिया अब हर खबर की लेगी खबर  जनसंदेश न्यूज़ इंदौर। सोनी सब की बबली आलिया श्कैरी ऑन आलियाश् के साथ एक नए बदलाव की तैयारी में लगी है। यह शो भी एक रोमांचक और नई कहानी को पेश करने के लिए बिलकुल तैयार है क्योंकि आलिया ने अन्य शिक्षकों के साथ टेलीविजन न्यूज रिपोटर्स के रूप में अपना नया सफर शुरू किया है। प्रशंसक, छवि पांडे द्वारा निभाए गए किरदार तारा के रूप में घटनाओं की एक दिलचस्प कड़ी देखने के लिए तैयार हैं, जो उसका सच सामने आने के बाद आगरा छोड़ कर जाने की तैयारी कर रही है। वही दूसरी तरफ, प्रिंसिपल सौदामिनी (नीलू कोहली) को मुनाफे के अभाव के कारण स्कूल बंद करना पड़ा। दुर्भाग्यपूर्ण यह कदम पूरे स्टाफ को एक साथ बेरोजगार कर देता है और इसी के साथ सभी के दिमाग में एक बड़ा सवाल उठता है- अब आगे क्या होगा? यह शो न्यूज रिपोर्टिंग के साथ एक ताजा शुरूआत कर रहा है जहां आलिया एक नए एंकर के रूप में इसमें अपना जादू बिखरने वाली है। वह दर्शकों को एक नई कहानी और अपने नए न्यूज चौनल  देश की धड़कन के साथ लुभाने के लिए तैयार है। यह नई स्थिति मस्ती से भरी होगी ये वादा है, क्योंकि आलिया ...

दिव्यांग पिता गुहार पर नवजात की मदद को आगे आये सोनू सूद, बोले, हो गई है बात, जाकर कराये इलाज.....

Image
जिले में अभिनेता की हो रही चारों ओर चर्चा जनसंदेश न्यूज मीरजापुर। लॉकडाउन के दौरान मसीहा के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सोनू सूद से अपने बीमार नवजात शिशु के इलाज के लिए दिव्यांग संतोष ने ट्वीट कर गुहार लगाई। कुछ ही घंटे बाद उसे जवाब मिलने के साथ ही इलाज के लिए सहयोग का आश्वासन मिला। सोनभद्र के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती शिशु की हालत ठीक बताई जा रही हैं।  मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपलपुर नवडिहवां निवासी दिव्यांग संतोष ने नवजात बच्चे के इलाज के लिए ट्वीट कर सोनू सूद से मदद मांगी थी। सोनू सूद ने ट्वीट का जवाब देते हुए दिव्यांग की मदद के लिए सोनभद्र के डॉ. आर.पी. सिंह से बात की। इसके साथ ही संतोष को शिशु के स्वस्थ होने का भरोसा दिया। इसके बाद नवजात को सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज धर्मशाला रोड स्थित नेशनल हास्पिटल में भर्ती किया है। इलाज के लिए पैसा न होने पर संतोष ने मंगलवार को सोनू सूद को ट्वीट कर गुहार लगाया था। ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा था कि डाक्टर से बात हो गई है। अस्पताल में जाकर बच्चे को भर्ती करवा दीजिए। चिंता मत करें। आपके बच्चे का सही से इलाज करवाया जाएगा। बच...

नौकरी दिलाने के नाम पर किशोरी को देह व्यापार में धकेला, बनारस में ब्यूटी पार्लर के आड़ में कराया जाता था वेश्वावृत्ति

Image
जनसंदेश न्यूज मीरजापुर। जिले में सेक्स रैकेट चलाने वालों का गैंग सक्रिय है। इसका खुलासा पुलिस ने नहीं पीड़िता ने खुद रामनगर थाने पर गत दिनों जाकर किया। चुनार थाना क्षेत्र से नौकरी के नाम पर सेक्स रैकेट में धकेली गई 15 वर्षीय नाबालिग करीब दो माह बाद भागकर पुलिस के पास पहुंची और दास्तांन सुनाया। उसे जबरन ड्रग्स, ड्रिंक्स देकर ब्यूटी पार्लर के आड़ में देह व्यापार के धंधे में ढकेल दिया गया था। 21 जुलाई को पुलिस आईपीसी की धारा 363 में मामला दर्ज करने के बाद भी उससे दूर थी। पीड़िता के बयान के बाद 376, 366 के साथ ही पॉस्को एक्ट की धारा भी लगा कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।  नौकरी दिलाने के नाम पर नाबालिग लड़की को वाराणसी में बंधक बना कर जबरन वेश्यावृत्ति कराया जाता था। लड़की को मारने पीटने के साथ ही नशा भी दिया जाता था। पीड़िता का सिविल कोर्ट में 164 का मजिस्ट्रेटिल बयान हुआ। नाबालिग लड़की को जबरन बंधक बना कर वेश्यावृत्ति का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित लड़की की उम्र महज 15 साल बताई जा रही है। मां की मानसिक हालत ठीक नहीं है।  पीड़िता को उसके घर से 12 जून 2020 को रात 9 बज...

मारपीट में हुई मौत के बाद शव रखकर किया चक्काजाम, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से छेड़छाड़ का आरोप, भारी फोर्स तैनात

Image
जनसंदेश न्यूज़ धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र औडवला गांव में हुए नाली के विवाद में मृत शिवपूजन यादव के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद आये शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छेड़छाड़ की जाएगी सही जानकारी नही दी जाएगी।  परिजनों का आरोप था कि पुलिस उनके साथ अन्याय कर रही है उनका यह भी कहना है कि किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही की गई है। अब तक जिससे नाराज होकर मृत शिवपूजन यादव के परिजनों ने शव को जलाने से इनकार कर दिया और शव को रमरजाय चट्टी पर बीच सड़क में रखकर सड़क को जाम कर के पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। धरना स्थल पर सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी पहंुच गये और परिवार के साथ न्याय करने की मांग प्रशासन से करने लगे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही। एसडीएम सकलडीहा प्रदीप कुमार भी धरना स्थल पर मौजूद रहे।  

गाजीपुर में कोरोना के 66 नये संक्रमित मिले, आंकड़ा पहुंचा 2749, अब तक 24 की हो चुकी है मौत

Image
66567 संक्रमितों की हुई जांच  जनसंदेश न्यूज़ गाजीपुर। शहर से लेकर देहात तक जांच में अब सामुदायिक संक्रमण से बड़ी संख्या में रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आ रही है। जिले में कोरोना के संक्रमित मरीजों की बढोत्तरी ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। शुक्रवार सुबह तक की रिपोर्ट के मुताबिक 66 कोरोना संक्रमित के साथ कुल मरीजों की संख्या 2749 पहुंच गई है। जिले में अब तक 66 हजार 567 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने का दावा किया गया है। जिसमें 2749 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले, वहीं 61 हजार 380 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 2438 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नहीं आई है। संक्रमित केसों की संख्या अब 2750 के करीब पहुंच गई है, जिसके बाद भय बढ़ गया है। वहीं 24 संक्रमित मरीज जान भी गंवा चुके हैं। उधर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमित मरीजों के क्षेत्रों को हॉट स्पाट घोषित कर सैंपलिंग कराई जा रही है। सर्वे टीम लगातार संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार कर रही है। शहर से लेकर गांव तक अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगाता...

बोलेरो की टक्कर से घायल पेंटर की मौत, चंदौली का निवासी युवक मीरजापुर में करता था पेटिंग का काम 

Image
जनसंदेश न्यूज मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के धनसिरियां पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों को गंभीर चोट पहुंची थी। जिसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वाराणसी ट्रामा सेंटर में उसकी मौत हो गई।  ज्ञात हो कि दोनों व्यक्ति चन्दौली जनपद से मिर्जापुर जनपद के सोनवर्षा बाजार में पेंटिग का काम करते थे और किसी काम से नदिहार बाजार गए थे और काम पूरा करने के बाद रात लगभग 10 बजे सोनवर्षा के लिए लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन लोगों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया था, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई थी। इस बीच इलाज के बाद आदित्य कुमार 45 की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।