ये क्या! दरोगा हप्पू सिंह हुए ब्लैकमेल!, खुद उन्हें भी नहीं पता कि आखिर कौन है ब्लैकमेलर


जनसंदेश न्यूज 
इंदौर। डैशिंग दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) ने अपनी दमदार पर्सनैलिटी से अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि, एण्ड टीवी के हप्पू की उलटन पलटन के बिल्कुल नये एपिसोड्स में हप्पू एक ब्लैमेलर के जाल में फंसता नजर आयेगा, जो उसकी जान लेना चाहता है। हप्पू को पहले एक रहस्यमयी मेडल मिलता है और उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी मिलती है। शो के आगामी एपिसोड्स में दर्शकों को एक-के-बाद-एक कई रोमांचक घटनायें देखने को मिलेंगी। हालांकि, इसके पीछे की सच्चाई दर्शकों को चैंका देगी। यह मेडल किसलिये है और हप्पू को ब्लैकमेल क्यों किया जा रहा है? जानने के लिये आगे पढ़ें!
इसकी शुरूआत हप्पू को एक मेडल मिलने के साथ होती है। हालांकि, मेडल किसलिये मिला है, उसका लेटर गायब है, लेकिन हप्पू मेडल पाकर बहुत खुश है। वह खुद को बहुत महत्वपूर्ण समझने लगता है। इस मेडल से उसके अंदर अत्यधिक आत्म-सम्मान का भाव पैदा होता है और वह अपने करीबी लोगों के साथ घमंड से भरा व्यवहार करने लगता है। वह अपनी कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) के साथ भी ऐक्टिंग करना शुरू कर देता है। लेकिन कोई है, जो उसे सबक सिखाना चाहता है! और बहुत जल्द हप्पू सिंह को एक ब्लैकमेलर का कॉल आता है। वह उसे एक काम करने के लिये कहता है और यदि हप्पू वह काम करने से इनकार कर देगा, तो ब्लैकमेलर उसकी हत्या कर देगा। इससे हप्पू घबरा जाता है, लेकिन थोड़े समय के लिये। जल्द ही हप्पू को उसके ब्लैकमेलर का पता चल जाता है और वह पूरा गेम बदल देता है। 
एण्ड टीवी के हप्पू की उलटन पलटनह्य में इस नई रोमांचक कहानी के बारे में बताते हुये योगेश त्रिपाठी ने कहा, शो के आगामी एपिसोड्स दर्शकों को खूब हंसायेंगे। आज तक कोई माई-का-लाल पैदा नहीं हुआ जो दरोगा हप्पू सिंह को ब्लैकमेल कर सके। ब्लैकमेलर हप्पू के पीछे, हप्पू ब्लैकमेलर के पीछे, ढेर सारी मस्ती होने वाली है! दर्शकों को कुछ जबरदस्त रोमांच और ढेर सार ड्रामा एवं कॉमेडी देखने को मिलेगी। क्या हप्पू सिंह ब्लैकमेलर को सबक सिखा पायेगा या एक दूसरी मुश्किल में फंस जायेगा? हप्पू को मेडल किसने भेजा और क्या उसका धमकी देने वाले के साथ कोई संबंध है। एण्ड टीवी के हप्पू की उलटन पुलटन के नये एपिसोड्स में दरोगा हप्पू सिंह, उनकी दबंग दुल्हन राजेश और उसकी मां कटोरी अम्मा की घरेलू परेशानियां और हास्य से भरपूर घटनायें जारी रहेंगी। दर्शकों को ढेर सारे ट्विस्ट के साथ और भी जबरदस्त एवं मजेदारी कहानियां देखने को मिलेंगी, जो उन्हें निश्चित रूप से हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार