विवेकानंद के वाराणसी प्रवास स्थल पर कांग्रेसजनों ने मनाई स्वामी जी की पुण्यतिथि
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर शनिवार को कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला, महानगर व युवा कांग्रेस की ओर से एलटी कॉलेज में यह कार्यक्रम था।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद अंतिम बार काशी प्रवास में गोपाललाल विला में ठहरे थे, जो वर्तमान में एलटी कॉलेज है। श्री पटेल ने आरोप लगाया कि इस परिसर के महत्व को देखते हुए प्रांगण की दुर्दशा सुधाने के उद्देश्य से कई बार ध्यान दिलाए जाने के बावजूद शासन-प्रशासन स्तर से अबतक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई।
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि स्वामी विवेकानंद 24 वर्ष की आयु में पहली बार काशी आए और इसी प्रांगण में एक रात रुके। उन्होंने काशी से ही होकर शिकागो जाने का फैसला लिया था। श्रद्धांजलि सभा में जितेंद्र सेठ, फसाहत हुसैन बाबू, अशोक सिंह, मयंक चौबे, परवेज खान, रोहित दुबे, विनीत चौबे, अनुभव राय, रामसिंगार पटेल, गोपाल सिंह विनय राय, प्रिंस चौबे, नासिर अली, मो. आदिल, आजाद, तुषार श्रीवास्तव आदि रहे।