तालाब में खड़े होकर साइकिल की सफाई करते फिसलकर गहरे पानी में गया युवक, मौत, परिजनों में कोहराम



जनसन्देश न्यूज
भदोही। सुरियावां नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 दीनदयाल नगर कौवापुर निवासी राजकुमार गौतम उर्फ गुड्डू उम्र 25 वर्ष की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। गुड्डू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरियावां नगर पंचायत के ऐतिहासिक जोधराज सिंह तालाब पर बने पक्की सीढ़ी पर राजकुमार गौतम अपनी साइकिल की सफाई कर रहा था। इसी बीच सीढ़ी पर काई जमें होने के चलते गुड्डू फिसल कर गहरे पानी में चला गया। गुड्डू को तालाब में डूबता देखकर तालाब पर बैठे लोग दौड़कर पहुंचे। तालाब में डूब रहे युवक को किसी प्रकार तालाब में से निकाल कर समीप के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने अन्यत्र रेफर कर दिया। 
परिजनों द्वारा गुड्डू को वाराणसी अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह मय फोर्स के साथ पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। मृतक की दो संताने एक लड़का 4 वर्ष व 8 माह की पुत्री है। मृतक की पत्नी बंदना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार