स्वीफ्ट कार की डिग्गी से 1 लाख का अवैध शराब बरामद, अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्य हुए गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार की बीती रात को क्षेत्र के नवही पुलिया के पास से तीन अंतरप्रांतीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी स्विफ्ट कार के डिग्गी में बने बाक्स में छुपाकर लगभग एक लाख कीमत की शराब को बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार को जब्त करने के बाद आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उन्हे जेल भेज दिया। उक्त मामले का खुलासा बुधवार को सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने सदर कोतवाली में किया।
सीओ ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम लगातार वाहनों की जांच पड़ताल कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार की रात को सूचना मिली कि एक लग्जरी कार में सवार कुछ लोग अवैध शराब लेकर बेचने के लिए बिहार की ओर जा रहे है। मामले की भनक लगते ही सदर कोतवाल गोपाल जी गुप्ता और क्राइम ब्रांच प्रभारी अभय सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मी नवही पुलिया के पास घेराबंदी करके वाहनों की जांच में जुट गए।
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने एक लग्जरी को रुकने का इशारा किया, परन्तु चालक वाहन की गति को तेज करके मौके से आगे निकलने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए कार को घेरकर वाहन में बैठे तीन लोगों को पकड़ लिया। इस दौरान वाहन की डिग्गी के नीचे बने बाक्स से पुलिस ने 42 बोतल(750 एमएल), 87 बोतल(375 एमएल) तथा 95 ट्रेटा पैक(180 एमएल) अवैध शराब बरामद किया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए तस्कर अमित सिन्हा निवासी फ्लोर बेस्ट पटेल नगर नई दिल्ली, बिहार के रोहतास जिले के करगहर तथा रोहतास के समहुता निवासी राजा कुमार ने पुलिस को बताया कि यूपी से अवैध ढंग से शराब खरीदकर बेचने के लिए बिहार जा रहे थे। लेकिन जांच के दौरान उन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये की होगी। पुलिस टीम में अमित कुमार सिंह, उमाकांत यादव, आनंद सिंह, अमित यादव, आलोक कुमार, नागेंद्र कुमार शामिल रहे।