सोनभद्र में 23 पुलिसकर्मियों सहित 36 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव, मचा हड़कंप
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा बढता जा रहा है। आये दिन मरीजों की बढ़ती संख्या जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच दी है। शुक्रवार की सुबह ही जनपद में 36 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटिव मिली। चिंता की बात यह रही कि इसमें 23 पुलिसकर्मी भी शामिल है।
जनपद में 23 पुलिसकर्मियों सहित 36 नए पॉजिटिव मिले हैं। पिपरी थाने के 19 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव मिलने से रेणुकूट में हड़कम्प की स्थिति है। सोनभद्र में अब तक 224 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें 71 ठीक हो चुके हैं। लगातार तीसरे दिन भारी तादाद में मरीज मिले हैं। बुधवार को 25, गुरुवार को 52 और शुक्रवार की सुबह ही 36 मरीज मिल चुके हैं।