सोनांचल में कोरोना मरीजों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि, एक ही दिन में मिले 52 पाॅजीटिव केस

संक्रमित मिले मरीजों में सेवाकुंज आश्रम बभनी व रावर्ट्सगंज के ज्यादातर लोग शामिल

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। देश में महामारी कोरोना जिस तरह से बढ़ रहा है। अब उसकी चपेट में सोनभद्र भी आ गया है। गुरुवार को पूरे देश में जहां कोरोना मरीजों का आकड़ा 32 हजार के करीब पहुंच गया तो वही सोनांचल में भी पहली बार यह आकड़ा अर्धशतक पार कर 52 हो गया। कोरोना मरीजों की रिकार्ड वृद्धि होने से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। उधर जिला प्रशासन संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों के इलाकों को सेनेटाइज करते हुए सील करा रहा है।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 191 हो गया है। संक्रमित पाए गये मरीजों में ज्यादातर मरीज सेवाकुंज आश्रम बभनी व राबर्ट्सगंज के बताए जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग अब पाजीटिव पाए गये मरीजो के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में जुटकर विवरण इक्ट्ठा कर रहा है। पाॅजीटिव पाए गये मरीजों को कोविड हास्पिटल भेजा जा रहा है जहां उनका इलाज किया जाएगा। 
सीएमओ डा. एसके उपाध्याय ने आज मिले कोरोना पाॅजीटिव मरीजों की सूची जारी करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है साथ ही मरीजों के कांट्रैक्ट ट्रेसिंग के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं, ताकि संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाकर उन्हें क्वारंटिन कर उनका स्वैब जांच के लिए भेजा जा सके।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार