सोनांचल में 11 पुलिसकर्मियों समेत 48 मिले कोरोना पाॅजीटिव, सिर्फ तीन दिनों में ही मिले 136 संक्रमित


जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। जनपद में कोराना महामारी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। तीन दिनों में ही136 करोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। वाराणसी भेजे गए स्वैब की जांच में शनिवार को आई जिसमें 48 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसको मिलाकर जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 276 हो गई है। 
बीएचयू लैब से शनिवार आई रिपोर्ट के अनुसार ओबरा के सेक्टर नौ में 12, दुद्घी डीआर पैलेस में दो, दुद्घी के धनौरा, दुद्घी बस स्टैंड में एक-एक, दुद्घी कोतवाली में नौ पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई है। इसके अलावा चुर्क, राबर्ट्सगंज के घुवास खुर्द व विचपई गांव में एक-एक, चुर्क पुलिस चैकी में दो, घोरावल ब्लाक के उभ्भा, नगवां ब्लाक के चकयां, रेणुकूट के चाचा कालोनी, पिपरी थाना, शिवा पार्क रेणुकूट, बर्फ फैक्ट्री रेणुकूट, बीना, आइस फैक्ट्री हिडाल्को, हिडाल्को कालोनी व उरमौरा में स्थित सांसद कार्यालय के समीप एक-एक एवं नगर पंचायत रेणुकूट में सात लोगों की रिपोर्ट पजिटिव आई है। 
तीन दिनों में सौ से उपर करोना मरीज मिलने से जिला प्रशासन सकते में आ गया है। सीएमओ डा.एसके उपाध्याय ने बताया कि कोराना संक्रमित मिले मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर उनके स्वैब की जांच कराई जाएगी। उधर जिला प्रशासन कोराना संक्रमित मिले मरीजों के एरिया को सील कर सेनेटाइज करा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद ओबरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।    
भूजा बेचने वाला मिला कोरोना संक्रमित
अनपरा। बीना बस स्टैंड पर शनिवार को एक कोरोना संक्रमित युवक पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बीना परिक्षेत्र में यह पहला पजिटिव केस होने से लोग सहम गए हैं। संक्रमित युवक के परिजन भूजा व अन्य घरेलू सामानों की बिक्री करते हैं। संक्रमित युवक ठेला लगाकर सब्जी, मूंगफली व लाई-चना, गुटका आदि का बिक्री करता है। युवक के साथ परिजनों का भी स्वैब जांच के लिए भेजा गया था। इसमें युवक को छोड़ सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। पुलिस व ग्राम पंचायत अधिकारी ने युवक के घर व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार