सो रहे वृद्ध के ऊपर गिरी कच्ची दीवाल, मौत, परिजनों में कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। स्थानीय क्षेत्र के गनपत पुर गांव निवासी एक व्यक्ति की दिवाल की गिरने से उसकी चपेट में आने से मौत हो गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे मलबा हटाकर बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना के मुताबिक उक्त गांव निवासी लालचंद प्रजापति (57) घर में सोये हुए थे। इसी बीच पड़ोसी राजदेव के कच्चे मकान की एक दीवाल उनके ऊपर ही गिर पड़ी। जिसमें वह दब गए। आवाज सुनकर तत्काल लोग मौके पर पहुंचेद और उनको बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के परिवार में पत्नी माधुरी के अलावा चार पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं जिसमें से अभी दो पुत्र एवं एक पुत्री की शादी नहीं हुई है।
मृतक खेती तथा मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था, मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार बुढ़नपुर शक्ति प्रताप सिंह, एसआई गोपाल, कांस्टेबल हरेंद्र यादव पहुंचे तथा पीड़ित परिवार का हाल जाना। सपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने भी मौके पर पहुंचकर तहसीलदार के माध्यम से शासन से पीड़ित परिवार के लिए उचित मुआवजे की मांग की, तथा उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उनके अलावा भाजपा नेता विनोद राजभर सहित शीतला निषाद, देव नारायण मिश्र, हरिभान पांडे, सभाजीत विश्वकर्मा आदि ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।