स्कूल के सामने स्थित आवास में प्रबंधक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या, मची सनसनी
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जनपद में बीती रात्रि बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। सिकरारा थाना क्षेत्र के उतिराई बड़ेरी गांव में बदमाशों में एक स्कूल के प्रबंधक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सूचना के मुताबिक उतिराई बड़ेरी गांव निवासी पंडित सभापति दूबे गांव के मड़ियाहूं-जलालपुर मार्ग पर अपने नाम से पंडित सभापति दुबे इंटर कालेज खोला। स्कूल प्रबंधक स्कूल के सामने ही एक मकान बनवा कर उसमें अकेले ही रहते है। शनिवार की रात किसी समय घर का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश किये बदमाशों ने स्कूल प्रबंधक की निर्ममता पूर्वक धारदार हथियार से हत्या कर दी।
इसकी जानकारी सुबह गांव वालों को होते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जहां डाग स्क्वायड की टीम को बुलाकर मामले की जांच किया जा रहा है।