सिलेंडर फटने से आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर,धमका इतना तेज की उड़ गया टीन शेड 




वाराणसी। सारनाथ के खालिसपुर गांव में तड़के बड़ा हादसा हुआ। यहां  घरेलू सिलेंडर में पहले आग लगी उसके बाद तेज धमाके के बीच सिलेंडर फटने की आवाज से लोगों में हड़कंप मच गया। धमका इतना तेज था कि किचन में लगा टीन शेड के परखचे उड़ गए वहीं दीवार भी गिर गई। सिलेंडर बुझाने पहुंचे पूर्व प्रधान लाल बहादुर राजभर गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य सात काशी राजभर,दीपक,नंदू, प्रकाश, संजय और सुरेंद्र भी आग की लपट से बच नहीं पाये। 


जानकारी के अनुसार खालिसपुर निवासी लक्ष्मण राजभर के यहां सुबह बहू पूजा खाना बनाने के लिए टिन शेड के बने रसोई में गई। गैस रिसाव की गंध आने पर उसने रेगुलेटर बंद कर दिया। जांच के लिए उसने माचिस जलाई इतने में सिलेंडर आग पकड़ लिया और उसे बुझाने पहुंचे पूर्व प्रधान समेत सात लोग झुलस गए। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार