शादी करूंगी तो इन्हीं से करूंगी! अपने परिवार को लेकर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, थाने में नहीं सुलझा मामला



जनसंदेश न्यूज़
कठवामोड़/गाजीपुर। प्रेमी के घर अपने परिवार के साथ प्रेमिका के पहुंचने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर लाए। काफी पंचायत के बाद भी मामला नहीं सुलझ पाया।  
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सरायमुबारक ब्राह्मणपुरा गांव की रमिता (काल्पनिक नाम) अपने परिवार और सगे संबंधियों सहित लगभग 15 लोगों के साथ स्थानीय थाना नोनहरा के नूरपुर ग्राम सभा के चकखुदाइया निवासी अपने प्रेमी के घर पहुंच जा धमकी। प्रेमी ईश्वरचंद के परिवार के लोगों ने प्रेमिका की कोई बात सुनने से इनकार कर दिया। 
मामला पुलिस चौकी अटवा मोड़ पहुंचा तो प्रेमिका परिवार के साथ पुलिस चौकी अटवा मोड़ पर आई। प्रेमिका ने बताया कि हम लोगो का 3 सालों से प्रेम संबंध है।  हमेशा मुझसे शादी के लिए कहते रहे है। लेकिन अब वो शादी से इनकार कर रहे है, लेकिन मैं शादी इन्ही से करूंगी। दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने पर बुलाया। जहां कई घंटों के पंचायत के बाद भी कोई नतीजा नही निकला। इसके बाद दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए और शनिवार को दोनों पक्षो को पुनः बुलाया गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार