संत करीब जन्मस्थली पर कैंट विधायक ने किया पौधरोपण, बोले, पर्यावरण संरक्षण के जरूरी



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संत कबीर की जन्मस्थली में पौध रोपण किया। इस दौरान विधायक ने वृक्ष लगाकर यह संदेश दिया कि आज जिस तरह से पर्यावरण प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है। इसको रोकने के लिए वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान कई फलदार व छायादार वृक्षों का रोपण हुआ। 
मंगलवार को आश्रम के महंत गोविंद दास शास्त्री जी का जन्मदिन भी था। ऐसे मौके पर विधायक ने महाराज जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिए और यह आश्वासन भी दिए कि कबीर की जन्म स्थली का जल्द से जल्द विकास होगा। बताया कि कबीर की जन्मस्थली के विकास के लिये पर्यटन विभाग को हमने प्रपोजल भेज दिया है। 
इस वर्ष हम कबीर बाबा की जन्म स्थली में 101 पेड़ लगाएंगे और पर्यावरण को स्वच्छता और सुंदरता प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा कैंट मंडल के अध्यक्ष अभिषेक वर्मा एवं ग्राम प्रधान लहरतारा आशीष पारस, श्याम दास बाबा, वेद प्रकाश मिश्रा, संदीप, राजेश राजभर, शंकर, रत्नेश आदि को धन्यवाद दिया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार