संगमनगरी में कोरोना विस्फोट, एक साथ मिले 52 कोरोना संक्रमित, अखबार संस्थान के तीन कर्मचारी भी शामिल
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। जिले में कोरोना ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। प्रतिदिन 25 से 50 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इसी क्रम में कोरोना ने दूसरी बार 52 नए मामले सामने आए हैं। एक अखबार संस्थान के तीन कर्मचारी, एसआरएन के दो और चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का एक कर्मचारी और उसकी बेटी भी पॉजिटिव मिली है।
वहीं म्योराबाद के कोरोना की चपेट में आए 80 वर्षीय रिटायर्ड आईजी के परिवार के पांच लोग संक्रमित हुए हैं। पॉजिटिव आने वालों में 16 युवतियां शामिल हैं। कोरोना के नोडल इंचार्ज डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि पॉजिटिव आने वालों में म्योराबाद में रिटायर्ड आईजी के परिवार के पांच सदस्य, जिसमें 31 वर्ष, 40 वर्ष पुरूष, पांच वर्ष और 10 वर्ष के दो बच्चे, महिला 32 वर्ष, अल्लापुर का 26 वर्षीय व 34 वर्षीय युवक, करेलाबाद की 35 वर्ष महिला, सात वर्ष की बच्ची शामिल हैँ।
इसी क्रम में दारागंज का 42 वर्षीय व्यक्ति, शंकरगढ़ का 63 वर्षीय व्यक्ति, चांदपुर सलोरी का 40 साल का पुरुष, कीडगंज का 32 वर्षीय, बीएसए रेलवे ग्राउंड का 32 वर्षीय, मुंडेरा का 33 वर्षीय, न्यू झूंसी का 46 वर्षीय, मेडिकल कॉलेज कैंपस की 40 वर्ष और 35 वर्ष की स्वास्थ्य कार्यकर्ता, नैनी का 50 वर्ष का अधेड़, लाउदर रोड का 33 वर्षीय युवक, खुल्दाबाद का 60 वर्षीय, मेंहदौरी कॉलोनी का सात वर्षीय बच्चा, प्रीतमनगर का 67 साल का बुजुर्ग, करेली का 35 वर्षीय युवक, सोरांव इस्माइलपुर का 38 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना की चपेट में आए गए।
इसके अलावा शंकरघाट कॉलोनी का 50 वर्ष, नैनी का 38 वर्ष, अरैल का 67 वर्षीय बुजुर्ग, मधवापुर का 49 वर्षीय अधेड़, मेजा का 35 वर्षीय युवक, कीडगंज की 31 वर्ष की युवती, चिल्ड्रेन हॉस्पिटल की 46 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी और उसकी 23 वर्षीय बेटी, मटियारा रोड की 18 वर्ष की युवती, अतरसुइया का 50 वर्षीय अधेड़, 15 वर्षीय किशोर, 25 वर्षीय युवती, शंकरगढ़ पीपीजीसीएल का 45 वर्षीय कर्मचारी, बारा शंकरगढ़ का 45 वर्षीय, कौशाम्बी का 30 वर्षीय युवक, 48 वर्ष का अधेड़, अलोपीबाग की 43 वर्षीय महिला, कीडगंज की युवती, अनंतनगर की 12 साल की किशोरी, राजरूपपुर का 42 साल का व्यक्ति, जार्जटाउन का एक युवक, चैफटका के 32 वर्षीय युवक, मुट्ठीगंज का 20 वर्षीय युवक, कीडगंज के 40 वर्षीय व्यक्ति, लूकरगंज का 20 वर्षीय युवक तथा सोरांव की 16 साल की किशोरी की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
संक्रमित मिले 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि एंटीजन टेस्ट में हुई, जबकि दो-दो मरीज निजी अस्पताल से पॉजिटिव आए हैं। नए मामले आने से जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी दो दर्जन से अधिक बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्थानों पर सैनिटाइजेशन की कार्रवाई करवाई जाएगी।