सड़क किनारे बैठ कर खा रहे थे खाना, स्कार्पियो ने तीन को रौंदा, पति-पत्नी की मौत, बहू गंभीर


खाना खाते समय बेबाकू स्कार्पियो ने तीनों को रौंदा

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। सड़क हादसे में जहां पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं बहू गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना मनियर थाना क्षेत्र के पश्चिम पठखौली की है। 
बलिया नगर कोतवाली क्षेत्र के जापलिनगंज निवासी अशोक राजभर (60) मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकन्दरपुर-मनियर मार्ग पर स्थित पश्चिम पठखौली के पास ससुराल में ही घर बनाकर रहते थे। बुधवार की रात साढ़े 10 बजे के करीब अशोक अपनी पत्नी सुमित्रा देवी (55) के साथ सड़क किनारे ही खाना खा रहे थे। बगल में बहू रामुनी देवी (30) पत्नी प्रभु राजभर बैठी थी। इसी बीच, बेकाबू स्कार्पियो ने तीनों को रौंद दिया। इससे अशोक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पत्नी और बहू घायल हो गये। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुमित्रा को मृत घोषित कर दिया। घायल बहू का इलाज चल रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार