रोपाई कर सड़क किनारे आराम कर रही महिला को कार ने मारी टक्कर, मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
जनसन्देश न्यूज
गोपीगंज/भदोही। थाना क्षेत्र के गरीबी के तारा घाटमपुर स्थान पर कार के धक्के से महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सोनमती पत्नी रामू सरोज धान लगाकर लौटी थी। रोड के किनारे बैठकर आराम कर रही थी, इसी बीच बुधवार की शाम ज्ञानपुर से आ रही अनियंत्रित कार के धक्के से सोनमती की घटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गयी। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने दुर्गागंज ज्ञानपुर मार्ग को जाम कर दिया, सूचना मिलने पर एएसपी आर के वर्मा, थानाध्यक्ष सुरियावां विजयप्रताप सिंह, पाली चैकी इंचार्ज गुरु ज्ञानचंद्र पटेल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया।
ग्रामीणों के मुताबिक कार चालक व कार सवार शराब के नशे में धुत थे। घायल कार सवारों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजने की कार्रवाई में जुट गयी है।