पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाकर किया चक्काजाम, हटाने पहुंची पुलिस पर पथराव, पुलिस ने खदेड़ा

सुरियावां थाना क्षेत्र के मेढ़ी गांव की घटना


मेढ़ी के राजपूतों व कुसौड़ा के बिंद परिवार के बच्चों में हुई जमकर मारपीट

जनसन्देश न्यूज
भदोही। सुरियावां थाना क्षेत्र के मेढ़ी गांव के ठाकुर व कुसौड़ा गांव के बिन्द परिवारों के बच्चों के बीच खेल मैदान पर गन्दगी किये जाने की बात को लेकर विवाद हो गया था। बुधवार की शाम दोनों पक्षों का विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने सुरियावां थाने में लिखित तहरीर दी। गुरुवार की सुबह कुसौड़ा गांव के बिन्द पक्ष के लोगों ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाकार चक्काजाम कर दिया।चक्काजाम हटवाने पहुँची पुलिस से जाम कर रहे लोगों ने बदसलूकी की, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर जाम समाप्त कराया।
प्रकरण में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम दोनों पक्षों के बच्चों के बीच मेढ़ी खेल मैदान पर मारपीट हो गयी थी। जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोटें लगी। दोनों पक्षो की तहरीर पर सुरियावां थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार की रात बिन्द पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मड़हा जलाने व मारने का आरोप लगाकर मेढ़ी में सुरियावां ज्ञानपुर मार्ग जाम कर दिया। चक्काजाम किये जाने पर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी। सूचना मिलते ही सुरियावां थानाध्यक्ष विजयप्रताप सिंह अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुँच कर जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने जबरदस्ती की। जब पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया तो अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जबाब में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए अराजक तत्वों को खदेड़ दिया। सूचना मिलने पर सीओ भूषण वर्मा, भदोही कोतवाल श्रीकांत राय, थानाध्यक्ष खुर्शीद अंसारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।एहतियात के तौर पर मेढ़ी में पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है। इस मामले में सुरियावां पुलिस ने कुल चैदह लोगों पर कार्यवाही की है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार