पुलिस को चकमा देकर पॉक्सों एक्ट का कैदी फरार


शौच करने की बात कहकर निकला हो गया गायब


घंटो चला सर्च अभियान लेकिन हाथ खाली


रवि प्रकाश सिंह


वाराणसी। लॉकडाउन में पुलिस के लिए मुसिबत वैसे भी कम नहीं ऐसे में कोई कैदी भाग जाए तो फिर हंगामा होना स्वाभावित है। हुआ भी ऐसा ही इंग्लिशिया लाइन स्थित कमलापति इंटर कॉलेज  में बने अस्थायी जेल से शनिवार की शाम पॉक्सो में निरुद्ध एक कैदी पुलिस के नाक के नीचे से कब भाग गया पता नहीं चला, और जब चला तबतक बहुत देर हो चुकी थी। आनन-फानन में सर्च अभियान चला लेकिन कुछ फायदा नहीं मिला और वह रफुचक्कर हो गया। अब जेलर जवाब भी दे तो क्या दें वहीं सुनने को मिला जो रटा रटाया है। घोर लापरवाही है। इसकी जांच की जायेगी फिलहाल कैदी को पकड़ना लक्ष्य है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


पॉक्सो में गिरफ्तार आशीष पाल को इंग्लिशिया लाइन स्थित कमलापति इंटर कॉलेज (ब्यॉज) में बने अस्थायी जेल रखा गया था। शनिवार को वह शौच के बहाने कमरे से निकला उसके बाद चकमा देकर फरार हो गया। पता तब चला जब शाम के वक्त गिनती शुरू हुई। एक कै दी कम मिला इसके बाद खोजबीन शुरु हुई थकहार कर जब उसका पता नहीं चला तो ये जानकारी जेलर को दी गई। इसके बाद शहर में सर्च आॅपरेशन चला लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। इसके बाद आनन-फानन में यहां से 178 कै दियों को तत्काल वापस  चौकाघाट जेल में  शिफ्ट किया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार