प्रदेश सरकार ये मंत्री हुए कोरोना पॉजीटिव, चंदौली से लौटने के बाद हुई थी सर्दी-बुखार की शिकायत
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। फेफना विधान सभा के विधायक एवं उप्र सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री उपेन्द्र तिवारी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड-19 का कुछ लक्षण महसूस होने पर मंत्री ने जांच कराई थी। इसकी पुष्टि मंत्री के करीबी सूत्रों ने की है।
खबरों के अनुसार मंत्री उपेन्द्र तिवारी बीते दिनों कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के माता जी के निधन में शोक संवेदन प्रकट करने हेतु चंदौली उनके आवास पर गये हुए थे। जहां से लौटने के बाद उन्हें सर्दी-जुकाम और सरदर्द की शिकायत हुई। जिसपर उन्होंने अपनी जांच कराई तो रविवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।