फाउण्डेडशन की ‘सार्थक’ मांग, तीन महीने की फीस माफ करें सभी स्कूल, सिर्फ ट्यूशन लिया जाय फीस 



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। इस समय पूरा देश लॉकडाउन से गुजर रहा है। अधिकतर काम-धंधे बंद हैं। सार्थक सेवा फाउंडेशन की अध्यक्ष पूजा गिरी का कहना है कि ऐसे में राज्य के सभी स्कूल तीन महीने की फीस माफ करें। जो लोग फीस देने में सक्षम हैं उनसे सिर्फ ट्यूशन फीस लिया जाय, ताकि जो अध्यापिका ऑनलाइन क्लास ले रही हैं उनको भी दिक्कत ना आए। 



ऐसे नाजुक और कठिन दौर में किसी को भी मनमानी करने की छूट नहीं देनी चाहिए। साथ ही सरकार को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे विकट हालात में अर्थव्यवस्था के सामान्य नियमों के सहारे देश नहीं चलाया जाना चाहिए। इसलिए जहां भी जरूरत हो, सरकारों को खुल कर मदद के लिए सामने आना चाहिए। 



सभी देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक व्यवस्था को हमेशा मजबूत बनाने वाले मध्यम वर्ग को संकट के इस दौर में वाकई मदद की जरूरत है और इसके लिए सरकार को नई सोच और नए इरादों के साथ नए तरह के कदम उठाने ही होंगे। सरकार से उम्मीद है कि कृपया इस विषय पर संज्ञान ले और अभिभावकों की चिंता कम करे। 



इस मुहिम में सुनीता गुप्ता, अर्चना जायसवाल, प्रिया सिंह, प्रियंका प्रकाश, सारिका सिन्हा, सारिका सोनी, पूनम पांड, अमिता सिंह, उषा गुप्ता, पारुल गुप्ता, तारिका, उर्मिला पाल, उमा गुप्ता रेनु गुप्ता आदि लोगों ने अपने विचार रखे।














Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार