नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े ग्राम प्रधान को मारी गोली, हुए फरार, मची सनसनी

पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों कर रही तलाश

जनसंदेश न्यूज़
बाराचवर/गाजीपुर। बरेसर थाना क्षेत्र में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ग्राम प्रधान को गोली मार दिया। गोली प्रधान के बांह में लगी जिससे वह लहूलुहान हो गए। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां  हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस इलाकों की नाकेबंदी कर बदमाशों के धरपकड़ में जुट गई है।  
विद्मापुर न्याईपुर ग्राम प्रधान भरत कुमार उर्फ भागी (45) गुरूवार की सुबह आठ बजे अपने गांव में हो रहे मनरेगा के कार्य को देखने गये थे। गांव के समीप हुसेनाबाद रोड़ पर हनुमान मन्दिर के बगल में अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने ग्राम प्रधान के ऊपर फायर झोंक दिया। संयोग अच्छा रहा की प्रधान के बाये हाथ में गोली लगी। और प्रधान खेत में उतर कर भागे और शोर मचाये तब तक बदमाश अहिरौली गांव होते हुये पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरफ भाग गये। तीनाें बदमाश अपना मुंह बांधे हुए थे। ग्रामीणों ने इसकी सुचना पुलिस को दिया। पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन बदमाशों का कहीं अता पता नहीं चला। घटनास्थल पर सीओ मुहम्मदाबाद विनय गौतम एसओ करीमुद्दीनपुर सहित सभी सर्किल की फोर्स पहुंचकर मौका मुआयना किया। एसओ बरेसर संजय कुमार ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। फिलहाल दिनदहाड़े ग्राम प्रधान को गोली मारने की घटना से क्षेत्र में दहशत और सनसनी फैली हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार