मऊ में 12 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, जनपद में दोहरे शतक के करीब पहुंचा कोरोना


जनसंदेश न्यूज़
मऊ। जनपद में गुरुवार को दर्जन भर कोरोना पॉजीटिव पाए गए। एक साथ 12 नये कोरोना मरीज मिलने से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने सभी के सम्पर्क में आये लोगों की पहचान कर आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 
गुरूवार को संक्रमित आये मरीजों में राजरामपुरा से 3, कतुआपुरा से 1, ब्रह्मस्थान मुहल्ले से 1, प्यारेपुरा मुहल्ला 1, बकवल से 4, लहुआसाथ फतहपुर मण्डाव से 1 व जयसिंहपुर से 1 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन इन सभी जगहों को हॉट स्पॉट बना दिया है और लोगों को बेवजह बाहर ना निकलने की सलाह दी है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को 3 एक्टिव पॉजिटिव लोग एल-1 हॉस्पिटल से इलाज के दौरान पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 195 हो गई। जिसमें स्वस्थ हुए 97 व एक्टिव केस 95 और 3 मरीजों की मौत हुई है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार