मणि मंजरी केस : मौत से पहले 1.15 घंटे तक आखिर किससे हुई थी ईओ की बात?, अंतिम काल पर टिकी पुलिसिया विवेचना!
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। इओ मणि मंजरी राय की मौत मे एक नया तथ्य सामने आया है। काल डिटेल के अनुसार 06 जुलाई को आत्महत्या से पूर्व ईओ की अंतिम बातचीत मोबाइल पर करीब एक घण्टा 15 मिनट बैरिया तहसील के नायब तहसीलदार से हुई थी। पहली काल नायब तहसीलदार के मोबाइल पर ईओ मणि मंजरी राय ने की थी। करीब 30 मिनट तक बात हुई।
मोबाइल फोन डिस्कनेक्ट होने के बाद नायब तहसीलदार ने अपने मोबाइल से ईओ से करीब 45 मिनट तक बात की। पुलिस के अनुसार काल डिटेल से यह भी पता चला हैं कि मौत से एक दिन पहले 5 जुलाई को भी दिन व रात में कई बार फोन से संपर्क हुआ है।
हालांकि, किस विषय पर दोनों अधिकारियो की क्या बात हुई? यह तो नयाब तहसीलदार से ही पूछताछ में पता चल सकेगा, लेकिन दोनो अधिकारियों के बीच हुई बात में कोई राज जरूर है। नगर कोतवाल विपिन सिंह ने बताया कि आगे जांच में सब कुछ और स्पष्ट हो जाएगा। घटना के बाद पुलिस ने ईओ का एक मोबाइल और लैपटॉप को अपने कब्जे में लिया है। बहरहाल जो भी हो, अभी पुलिस की जांच में यह खुलासा नही हो पाया है कि मणि मंजरी राय आखिर आत्महत्या क्यो की?