मणि मंजरी केस: ईओ की मौत के मामले में वाहन चालक गिरफ्तार, चेयरमैन और दो कर्मियों की गिरफ्तारी का प्रयास भी तेज



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। नपं मनियर की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की मौत के मामले में पुलिस ने वाहन चालक चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उधर, इस मामले में संलिप्तता के साक्ष्य प्राप्त होने के उपरांत पुलिस ने आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष व दो कर्मचारियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिया है। 
मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी की मौत के मामले में पुलिस ने उसके वाहन चालक रहे चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि इस मामले में आरोपी नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता सहित दो अन्य कर्मचारियों विनोद सिंह व अखिलेश की भी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। 
इस मामले में बलिया शहर कोतवाली में भारतीय दंड विधान की धारा 306 (आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करना) में मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष भीम गुप्ता, सिकंदरपुर नगर पंचायत के मौजूदा अधिशासी अधिकारी संजय राव, टैक्स लिपिक विनोद सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर अखिलेश, एक अन्य व कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार