महिला सिपाही ने साथियों के साथ मनाया जन्मदिन पार्टी, जांच में निकली कोरोना पाॅजीटिव, सहकर्मियों में हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
मीरगंज/जौनपुर। स्थानीय थाने पर तैनात महिला सिपाही की जन्मदिन के दिन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से थाने के सिपाहियों सहित अन्य कर्मचारियों में हड़कम्प मचा हुआ है। मीरगंज थाने में पुलिसकर्मियों में भी कोरोना का भय हो गया है। इसकी सैंपल रविवार को कराया गया था। जिसकी रिपोर्ट आने से पता चला की महिला पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव है। महिला पुलिसकर्मी कुछ दिन पूर्व थाने से छुट्टी लेकर घर गयी हुई थी। जिसके बाद वह घर से थाने पर आई। जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर कोरोना सैंपल लिए गए थे। इनमें से कुछ की रिपोर्ट आना अभी शेष हैं। पॉजीटिव पाई गई सिपाही पारुल अग्रहरि मीरगंज थाने में बतौर सिपाही तैनात है। वह मूल रूप से रायबरेली की रहने वाली हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार