कोरोना संक्रमित की मौत के बाद शुरू हुई जांच, नगर पंचायत के एक ही मोहल्ले में मिले 10 पॉजीटिव, दहशत



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। नगर पंचायत के सदर बाजार वार्ड में बीते दिनों कोरोना संक्रमित की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वार्ड नंबर 9 के हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रांगण में कोविड-19 टेस्ट हेतु कैंप लगाकर जांच शुरू की गई। जैसे-जैसे जांच बढ़ता गया, कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी वृद्धि होती गई। नगर पंचायत के एक ही मोहल्ले के 10 लोगों को कोरोना संक्रमित मिलने से अतरौलिया बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गयी। 
दूसरी तरफ कुछ चंद लोग ही घोर लापरवाही बरतते हुए बिना मास्क के अपने प्रतिष्ठानें चला रहे हैं। अतरौलिया स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि कैंप में करके 103 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गयी। जिनमें सात पुरुष तथा 3 महिलाएं सहित कुल 10 कोरोना पॉजीटिव पाए गए। अब तक अतरौलिया बाजार में कुल 27 लोग में कोरोनावायरस संक्रमित पाए गये। जिनमें एक संक्रमित की मौत भी हो चुकी है।
स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि आज की स्थिति देखकर संक्रमित ओं की संख्या और बढ़ सकती है कल पुनः और भी जांच किये जायेंगे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार