कोरोना संकट में सरकार दे रही है 10 हजार की मदद, अब तक 1.54 लाख लोगों ने कराया रजिस्टेªशन, जानिए क्या है स्कीम?


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शुरू किये गये पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार 10 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करा रही है। मुख्य रूप से पटरी और रेहड़ी वालों से लिए शुरू किये गये योजना के तहत सरकार इस वर्ग को 10 हजार रुपये का सस्ता कर्ज उपलब्ध करा रही है। इस योजना के तहत अब तक 1.54 लाख लोगों ने रजिस्टेªशन करा लिया है। 
इस योजना का लाभ लेने वालों को एक साल में मासिक किस्तों में कर्ज लौटाना होगा। योजना का सबसे अहम बात यह है कि इस स्कीम के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है। और कर्ज को समय पर देने वालों को सरकार 7 प्रतिशत सब्सिडी भी देगी। सब्सिडी राशि सरकार लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रांसफर करेगी। आसान शर्तों के साथ मिलने वाले इस कर्ज में किसी प्रकार कोई बड़ी शर्त नहीं लगाई गई है।
केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के मुताबिक अब तक इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए 1.54 लाख लोगों ने रजिस्टेªशन करा लिया है। जिसमें लगभग 48000 लोगों का कर्ज मंजूर भी कर लिया गया है।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार