कोरोना पाॅजीटिव पूर्व मंत्री की मौत, बसपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे घूरा राम

-1995 के मायावती सरकार में पहली बार घूरा बने थे स्वास्थ्य मंत्री, दो बार रहे रसड़ा के विधायक

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। बसपा संस्थापक कांशीराम के विश्वस्त सहयोगी रहे दलितों के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री घूरा राम का निधन लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह 4 बजे हो गया। बताया जा रहा है कि उनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुईं है। मौत की सूचना मिलते ही प्रदेश के राजनैतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ पड़ीं। वह 1991 में पहली बार विधान सभा का चुनाव लडेे। 03 जून 1995 वाली मायावती की पहली सरकार में घूरा राम स्वास्थ्य राज्य मंत्री बने। 
वह रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक भी रहे। 2012 के चुनाव में उन्हें रसड़ा में हार का सामना करना पड़ा। 2017 में बिल्थरारोड विधानसभा से वह चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें सफलता नही मिली। बसपा सुप्रीमो ने उन्हें एक बडा मौका देते हुए आजमगढ़ जिले के लालगंज सुरक्षित सीट से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया। घूरा राम ने क्ष्रेत्र में कड़ी मेहनत भी की, लेकीन अंतिम दौड़ में उनका टिकट कट गया। टिकट कटने से दुखी होकर वह बसपा को छोड़ सपा में शामिल हो गये। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बेहतर रिश्ते भी बन गये।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार